CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » Ind vs WI 2022: रोहित फिट, टीम में लौटा पुराना स्टार

Ind vs WI 2022: रोहित फिट, टीम में लौटा पुराना स्टार

Ind vs WI 2022 वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ। कप्तान रोहित शर्मा अब फिट हैं। वहीं टीम में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। कुलदीप भी चोट की वजह से टीम से बाहर थे। सिलेक्टर्स ने वनडे और टी-20 की टीमें थोड़ी अलग रखी हैं। बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद में होंगे। वहीं टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता में होंगे आइए जानें टीम से किसकी हुई छुट्टी और किसकी एंट्री…

Ind vs WI 2022 में कुलदीप इन, अश्विन आउट

स्पिनर कुलदीप यादव 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वे चोट की वजह से बाहर थे। कानपुर के कुलदीप लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं। उनके नाम वनडे में 107 और टी-20 में 41 विकेट दर्ज हैं। वे लास्ट टाइम 2021 के श्रीलंका टूर पर खेले थे।

वहीं दूसरी तरफ वनडे और टी-20 टीम से ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका नहीं मिला है। अश्विन ने हाल ही में चार साल के बाद टीम में वापसी की थी। साउथ अफ्रीका टूर से पहले वे जून 2017 में हुए वेस्ट इंडीज टूर पर वनडे-टी20 टीम का हिस्सा थे।

साउथ अफ्रीका में हुई वनडे सीरीज में वे कुल 1 विकेट ले सके। टेस्ट सीरीज में भी वे कुल 1 ही बल्लेबाज को आउट कर पाए।

टी-20 से आउट हुए रुतुराज

आईपीएल 2021 के स्टार बैट्समैन रहे रुतुराज गायकवाड़ को टी-20 टीम में मौका नहीं मिला है। उन्हें सिर्फ Ind vs WI 2022 की वनडे टीम में जगह मिली है। इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर सिलेक्टर्स उन्हें घरेलू सीरीज में मौका दे सकते थे। टी-20 का महासंग्राम इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

हालांकि, आईपीएल 2021 के पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल को टी-20 में मौका मिला है। वे वनडे टीम में शामिल नहीं हैं। वनडे में वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

दीपक हूडा को मिला मौका

रोहतक, हरियाणा के उभरते ऑलराउंडर दीपक हूडा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में विजह हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में सेंचुरी लगाई थी। हालांकि, उनके लिए वह टूर्नामेंट कोई खास नहीं रहा। उन्होंने मिडल ऑर्डर में खेलते हुए 33 के एवरेज से कुल 198 रन बनाए।

हूडा घरेलू क्रिकेट में वडोदरा टीम से खेलते रहे हैं। पिछले साल उन्हें अनुशासनहीनता के लिए वडोदरा टीम से निकाल दिया गया। उसके बाद उन्होंने राजस्थान टीम ज्वाइन की।

हूडा के अलावा 21 साल के रवि बिश्नोई को भी पहली बार टीम में जगह मिली है। वे टी-20 टीम में शामिल हैं। लेग स्पिनर बिश्नोई ने कुल 42 टी-20 मैचों में 21.65 के एवरेज से 49 विकेट लिए हैं।

पिछले आईपीएल सीजन में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले आवेश खान Ind vs WI 2022 की दोनों टीमों में शामिल हैं।

ऐसा है सीरीज के लिए शेड्यूल

टी-20 सीरीज

  • 24 फरवरी - लखनऊ

  • 26 फरवरी - धर्मशाला

  • 27 फरवरी - धर्मशाला

टेस्ट सीरीज

  • 4 मार्च - मोहाली

  • 12 मार्च - बेंगलुरु

श्रीलंका का

इंडिया टूर

न्यूज का सोर्स – क्रिकइंफो

cricindianow

Back to top