टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अपने अंतिम चरण में है। ग्रुप-2 में पाकिस्तान सेमीफाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर चुका है। टी20 वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल में ग्रुप-2 में नंबर 2 पर कौन रहेगा, इसका फैसला संडे को होने वाले अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पर टिका है। आइए जानते हैं, इस वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए क्या है हर टीम के चांस…
पाकिस्तान से आगे निकली इंडिया!
टीम इंडिया इस वक्त बुरी स्थिति में है। पहले दो मैच हारने के बाद कोहली एंड कंपनी ने अपनी किस्मत दूसरी टीमों के परफॉर्मेंस पर डिपेंड करवा दी है।
इंडिया अबतक टूर्नामेंट में कुल 2 मैच जीती है। पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार मिली। वो भी इतनी करारी कि रन रेट में बुरी तरह पिछड़ गई। बची कसर न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी हो गई।
टीम के लिए कुछ अच्छा रहा तो वो है स्कॉटलैंड के खिलाफ दमदार जीत। इंडिया को जरूरत थी कि वो 89 रन का टारगेट 43 गेंदों में पूरा करे। तभी उसका रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर होता। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने तेज तर्रार पारियां खेल यह कारनामा भी कर दिखाया। टीम ने महज 39 गेंदों में 89 रन बनाए। राहुल ने 19 गेंदों में 50 रन ठोके, तो रोहित ने 16 बॉल्स में 30 रन।
स्कॉटलैंड से मैच जीतकर इंडिया नेट रन रेट में पाकिस्तान से आगे निकल गई है। ग्रुप-2 में सबसे ज्यादा रन रेट हमारा है। पर क्या यह सेमीफाइनल के लिए काफी है
टी20 वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल में इंडिया
अब सवाल है, इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या चांस हैं? तो इसका जवाब संडे को होने वाले मैच पर डिपेंड करता है। इंडिया नॉकआउट में तभी आएगा, जब अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराए। यही नहीं, जीतना भी कम अंतर से हो। इससे टी20 वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल में इंडिया का रन रेट भी अफगानिस्तान से बेहतर बना रहेगा। और नामीबिया से अगला मैच जीत वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
लेकिन यह समीकरण आंखें खोलकर सपने देखने जैसा है। न्यूजीलैंड एक स्ट्रॉन्ग टीम है। 2019 के वर्ल्ड कप में वह रनर अप जरूर रही, लेकिन सभी जानते हैं कैसे। फैन्स के मुताबिक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को जॉइंट विनर घोषित किया जाना था।
कीवी टीम टी-20 फॉर्मेट में किंग बनने का मौका अफगानिस्तान से हारकर नहीं गंवाएगी। न्यूजीलैंड अभी तक कुल 1 मैच हारा है। उसे पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में शिकस्त दी थी। उसके अलावा उसने सभी मैच जीते। इंडिया को भी हरा चुका है। ऐसे में न्यूजीलैंड की हार सोचना ही नासमझी लगता है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का गेम है। यहां कुछ भी हो सकता है।
जीतकर भी आउट हुआ साउथ अफ्रीका
ग्रुप 1 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्वालिफाई कर गई हैं। शनिवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज पर आसान जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट बेहतर किया।
वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बड़ी जीत दर्ज करनी थी। लेकिन वह महज 10 रन से जीता। नेट रन रेट के बेसिस पर वह बाहर हो गया।
इन तीनों दिग्गजों ने ग्रुप स्टेज में 8-8 पॉइंट्स जीते। साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट 0.739 का रहा। वहीं टी20 वर्ल्डकप पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड का रन रेट 2.464 का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भी 1.216 का नेट रन रेट रखा। इसी वजह से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गईं।