CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » Women world cup: पाकिस्तान फिर ढेर, ये 4 रहीं जीत की हीरो

Women world cup: पाकिस्तान फिर ढेर, ये 4 रहीं जीत की हीरो

women world cup की शुरुआत इंडियन टीम ने अपने पड़ोसियों को धूल चटाकर की। India vs Pakistan में भारतीय महिला टीम ने 108 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली एंड कंपनी ने 244/7 का स्कोर बनाया। जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में कुल 137 के स्कोर पर ढेर हो गई। 67 रन की निर्णायक पारी खेलने वाली पूजा वस्त्रकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। लेकिन इस जीत में सिर्फ पूजा का योगदान अहम नहीं था। आइए जानते हैं कौन-कौन रहीं इंडियन जीत की हीरो…

राणा ने गेंद-बल्ले दोनों से किया वार

पाकिस्तान पर इस शानदार जीत में सबसे अहम रहा स्नेह राणा का प्रदर्शन। 25वें ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना के आउट होते ही टीम मुश्किल में आ गई थी। स्कोरबोर्ड पर रन बढ़ने की जगह विकेट बढ़ रहे थे। मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर (5), रिचा घोष (1) और कप्तान मिताली राज (9) जल्दी आउट हो गईं। 33.1 ओवर तक टीम का स्कोर था 114/6।

इस मुश्किल वक्त में टीम को विनिंग स्कोर तक पहुंचाया स्नेह राणा ने। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच रहीं पूजा के साथ 7वें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी निभाई। राणा ने कुल 48 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। इस पारी में 4 चौके शुमार रहे। इस साझेदारी की वजह से ही इंडिया 244 रन तक पहुंच सकी।

राणा और पूजा के बीच हुई 122 साझेदारी भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। women वनडे में 7वें विकेट के लिए यह अबतक की बेस्ट पार्टनरशिप है। इस जोड़ी से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की निकोला ब्राउन और साराह सुकीगावा के नाम था। दोनों ने 23 फरवरी 2007 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 104* रन जोड़े थे।

इसके बाद गेंदबाजी में भी राणा ने कमाल दिखाया। उन्होंने कुल 27 रन देकर ओमाइमा सोहैल और नशरा संधू के विकेट भी झटके।

पूजा ने बल्ले से दिखाया दम

इंडिया की लोअर ऑर्डर बल्लेबाज पूजा वस्त्रकर के बल्ले ने आज टीम की लाज बचा ली। उन्होंने कुल 59 गेंदों में 8 चौके जमाते हुए 67 रन बनाए। यदि वक्त पर उनका बल्ला नहीं बोलता तो इंडिया 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाती।

8वें क्रम पर खेलते हुए यह इंडियन महिला बल्लेबाज का हाइएस्ट स्कोर है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अमिता शर्मा के नाम था। अमिता ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाए थे। वह मैच 19 जनवरी 2011 को राजकोट में हुआ था।

पूजा वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 1 रन से चूक गईं। महिला वनडे में इस पोजिशन पर हाइएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड की लिनसी आस्क्यू के नाम है। उन्होंने 3 मार्च 2007 को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 68 रन बनाए थे।

वनडे की पहली इनिंग में यह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लिनसी ने 68 रन सेकंड इनिंग में बनाए थे। पूजा ने पहली इनिंग में 67 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ए कायलार्स का रिकॉर्ड तोड़ा। कायलार्स ने 28 जून 2000 को इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में नाबाद 57 रन बनाए थे।

कमाल कर गई राजेश्वरी की फिरकी

India vs Pakistan मुकाबले में लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी का रोल कम नहीं रहा। उन्होंने कुल 31 रन देकर 4 विकेट झटके। पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक कर उनकी फिरकी में फंसती चली गईं।

इंडिया को पहली सफलता राजेश्वरी गायकवाड़ ने ही दिलाई। उन्होंने 11वें ओवर की लास्ट बॉल पर ओपनर जावेरिया खान को चलता किया। झूलन गोस्वामी ने मिड-ऑन पर बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद 30वें ओवर की लास्ट गेंद पर उन्होंने आलिया रियाज को चलता किया। इसके बाद उन्होंने फातिमा सना और सिदरा नवाज को आउट किया।

उनकी इसी गेंदबाजी के दम पर इंडिया ने पाकिस्तान को 108 रन से ढेर किया।

मंधाना ने दी मेगा शुरुआत

India vs Pakistan के तीसरे ओवर में ओपनर शफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गईं। ऐसा लग रहा था पाकिस्तानी गेंदबाज हावी हो जाएंगी। लेकिन स्मृति मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ मजबूत आधार रखा।

मंधाना 75 गेंदों तक क्रीज पर टिकी रहीं। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 52 रन बनाए। दूसरे छोर से दीप्ति ने उनका बखूबी साथ निभाया। उन्होंने 57 गेंदों में 40 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप हुई। women world cup में India vs Pakistan मैचों की यह बेस्ट सेकंड विकेट पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूनम राउत और दीप्ति शर्मा के नाम था। जिन्होंने 2 जुलाई 2017 को डर्बी में 67 रन जोड़े थे।

अब अगला मुकाबला मेजबान से

भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मुकाबला हैमिल्टन के मैदान पर 10 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान पर जीत के साथ इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खाते में 2-2 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के बेसिस पर हम टॉप पर हैं।

रिकॉर्ड का सोर्स – क्रिकइंफो

cricindianow

Back to top