आखिरकार इतिहास बदल गया। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप (टी-20 और वनडे) के इतिहास में इंडिया पर पहली जीत दर्ज की। जीत भी ऐसी जो आने वाले कई सालों तक हर भारतीय फैन को चुभती रहेगी। टीम इंडिया 10 विकेट से मैच हारी।
पाकिस्तान की इस शानदार जीत में हीरो रहे कप्तान बाबर आजम। पहले उन्होंने पिच को भांप कर सही फैसला किया। फिर उन्होंने लगातार सही बॉलिंग चेंजेज किए और इंडिया को 151 रन तक सीमित किया। रन चेज मास्टर बाबर ने फिर बल्ले से कमाल दिखाया और 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी फिफ्टी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
रिजवान ने दिखाया दम
ओपनर मोहम्मद रिजवान ने कप्तान आजम का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए। रिजवान ने कुल 55 गेंदों में 6 चौके और 3 मेगा सिक्स लगाते हुए 78 रन की नॉटआउट पारी खेली।
यही नहीं, पहली पारी में उन्होंने कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के कैच भी लपके। दोनों ही कैच शानदार रहे।
नो बॉल पर फूटा फैन्स का गुस्सा
मैच के दौरान टीम इंडिया के साथ अनफॉर्च्यूनेट वाकया हुआ। ओपनर केएल राहुल रिप्ले में नोबॉल पर आउट होते नजर आए। फैन्स ने ट्विटर पर इसकी जमकर भड़ास निकाली। कुछ यूजर्स ने कहा कि अंपायर शायद सो रहे हैं। यदि राहुल अंपायर के गलत फैसले का शिकार न होते, तो मैच का नतीजा बदल सकता था। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल इसलिए कहा गया है।
बैट से हिट हुए कोहली, पर नहीं बचा सके मैच
टीम को 150+ के फाइटिंग टोटल तक पहुंचाने में कप्तान कोहली का बड़ा हाथ रहा। पहले दो विकेट सस्ते में गिरने के बाद टीम मुश्किल में थी। ऐसे में कोहली ने एक छोर से मोर्चा संभाला। वे 19वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे।
विराट ने मैदान के चारों ओर से रन बटोरे। उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का जमाते हुए 57 रन बनाए। कप्तान ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। यही पार्टनरशिप पारी की नींव बनी।
पंत ने भी दिखाया जलवा
विकेटकीपर पंत ने यूजफुल पारी खेली। उन्होंने कुल 30 गेंदों में 39 रन बनाए। इस आतिशी पारी में पंत ने 2 छक्के और इतने ही चौके जमाए।
पंत के अलावा रविंद्र जडेजा ने 13 और हार्दिक पंड्या ने 11 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान के लिए स्टार बने अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के बॉलिंग स्टार रहे। उन्होंने इंडिया के दोनों ओपनर्स को सस्ते में निपटाया। अफरीदी ने 31 रन के खर्च पर 3 विकेट लिए।
उनके अलावा हसन अली ने भी 44 रन देकर 2 विकेट लिए। शादाब खान और हारिस राउफ को 1-1 विकेट मिला।
अफरीदी ने किया दोहरा वार
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने दोहरा वार किया। इनिंग की चौथी ही गेंद पर रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने LBW आउट किया। रोहित खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद तीसरे ओवर में दूसरा झटका लगा। केएल राहुल अफरीदी का दूसरा शिकार बने। वे 3 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।