Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
Ind vs WI 2023: 15 महीने रहे गायब, फिर भी रहाणे वाइस कैप्टन? - CricIndiaNow
CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » Ind vs WI 2023: 15 महीने रहे गायब, फिर भी रहाणे वाइस कैप्टन?

Ind vs WI 2023: 15 महीने रहे गायब, फिर भी रहाणे वाइस कैप्टन?

India vs West Indies 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। टेस्ट टीम में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया। ये वही रहाणे हैं जिन्होंने पिछले तीन साल में कुल 863 रन बनाए हैं। पूर्व बीसीसीआई चीफ और इंडियन कप्तान सौरव गांगुली ने भी रहाणे के वाइस कैप्टन बनने पर सवाल उठाया। आखिर ऐसा क्या कारण हो सकता है कि सेलेक्टर्स रहाणे पर इतने महरबान हैं? आइए आंकड़ों की मदद से समझते हैं रहाणे के प्रमोशन की कहानी…

India vs West Indies 2023 में पुजारा हुए ड्रॉप

India vs West Indies 2023 से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 23-25 का आगाज करेगी। भारतीय टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को मौका मिला है।

सेलेक्टर्स ने खराब परफॉर्मेंस के चलते पुजारा को टीम से बाहर किया। 35 साल के पुजारा ने पिछले तीन सालों में कुल 1 सेंचुरी लगाई। उन्हें 26 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन उनकी 48 पारियों में वे कुल 1355 रन ही बना सके। उनका हाईस्कोर नाबाद 102 रन का रहा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वे फ्लॉप रहे। बतौर सीनियर प्लेयर उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद थी। लेकिन वे 14 और 27 रन ही बना सके।

गेंदबाजों में मोहम्मद शामी को आराम दिया गया। वहीं पेसर उमेश यादव को ड्रॉप किया गया। यादव की जगह टीम में नवदीप सैनी को जगह मिली।

टीम कुछ इस प्रकार से है-

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।

15 महीने रहे गायब… आते ही बने उप-कप्तान?

India vs West Indies 2023 से पहले अजिंक्य रहाणे ने कुल एक टेस्ट खेला। वो था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में हुए मुकाबले में उन्होंने दमदार बैटिंग की। फर्स्ट इनिंग में उन्होंने 89 रन की पारी खेली। उसके बाद फाइनल इनिंग में उन्होंने 46 रन बनाए।

रहाणे ने ओवल टेस्ट से पहले आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी 2022 को खेला था। उसके बाद से वे टीम से बाहर थे। सेलेक्टर्स ने उन्हें लगभग 15 महीने टीम से बाहर रखा। लेकिन वापसी के महज एक मैच बाद ही उन्हें उप-कप्तान बना दिया गया। इसके पीछे सेलेक्टर्स का क्या लॉजिक है, यह तो वे खुद ही बेहतर बता पाएंगे।

कैरिबियाई मैदानों पर कोहली से बेहतर हैं रहाणे

India vs West Indies 2023 की टेस्ट टीम में रहाणे के उप-कप्तान बनने का एक सॉलिड रीजन हो सकता है। वह है उनका कैरिबियाई मैदानों पर बेहतरीन रिकॉर्ड। यहां पर वे विराट कोहली से भी आगे हैं।

रहाणे अबतक कुल दो बार वेस्ट इंडीज टूर पर गए हैं। 2016 में उन्होंने किंग्सटन टेस्ट में 108 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी सेंचुरी और लोकेश राहुल के 158 रन के दम पर इंडिया ने पहली पारी 500/9 के स्कोर पर डिक्लेयर की थी। वह मैच ड्रॉ रहा था।

2019 के India vs West Indies टेस्ट सीरीज में रहाणे ने एक ही टेस्ट में सेंचुरी और फिफ्टी लगाने का कारनामा किया। 22 अगस्त 2019 को हुए नॉर्थ साउंड टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में रहाणे ने 81 रन बनाए। दूसरी पारी में रहाणे ने सेंचुरी जमाई। टीम ने सेकंड इनिंग 343/7 के स्कोर पर डिक्लेयर की। इंडिया वह मैच 318 रन से जीती और रहाणे मैन ऑफ द मैच बने।

वेस्ट इंडीज में खेले 6 मैचों में रहाणे ने 102.80 के एवरेज से 514 रन बनाए। कैरिबियाई मैदानों पर 2 या उससे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले रहाणे महज 9वें भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर तक कभी वेस्ट इंडीज में 2 सेंचुरी नहीं लगा सके।

वेस्ट इंडीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बैट्समैन इस प्रकार से हैं-

प्लेयरमैचरनसेंचुरी
राहुल द्रविड़1715113
सुनील गावस्कर1314047
वीवीएस लक्ष्मण1611462
पॉली उमरीगर1010053
मोहिंदर अमरनाथ98772
दिलीप सरदेसाई87513
सचिन तेंदुलकर106201
वसीम जाफर75281
अजिंक्य रहाणे65142
विराट कोहली94631
सोर्स – क्रिकइंफो

… पर वनडे टीम में नहीं मिला मौका

35 साल के रहाणे को टेस्ट टीम का उप-कप्तान जरूर बनाया गया। लेकिन उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं मिला। वे फरवरी 2018 से वनडे टीम से बाहर हैं। India vs West Indies 2023 की वनडे टीम में इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया।

वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई। रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार भी टीम में शामिल हैं। रुतुराज ने लास्ट वनडे पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। गेंदबाजों में शामी को यहां भी आराम दिया गया। ऐसे में सिराज के कंधों पर बॉलिंग अटैक लीड करने की जिम्मेदारी होगी।

वनडे टीम इस प्रकार से है-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

cricindianow

Back to top