CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » बल्ले से हल्ला मचाती हैं मिताली, रिकॉर्ड में देती हैं सचिन को मात

बल्ले से हल्ला मचाती हैं मिताली, रिकॉर्ड में देती हैं सचिन को मात

वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने वाला है। इस बार भी भारतीय कप्तान मिताली राज हैं। क्रिकेट का जिक्र होते ही फैन्स की जुबान पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं वुमन क्रिकेट की क्वीन कौन-सी प्लेयर है? जवाब एक ही है- मिताली राज। जोधपुर की इस धाकड़ क्रिकेटर ने अपने बल्ले से महिला वनडे में धूम मचा रखी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों की प्लेयर्स भी मिताली के आगे फीकी हैं। आइए, महिला वनडे की इस दिग्गज के रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

महिला वनडे की तेंदुलकर हैं मिताली

सचिन तेंदुलकर और मिताली राज का करियर काफी हद तक समान है। दोनों ने ही करियर का आगाज 16 साल की उम्र में किया था। डेब्यू वनडे में सचिन की उम्र 16 साल 238 दिन थी। मिताली डेब्यू वनडे में उनसे महज 33 दिन छोटी थीं।

यही नहीं, वनडे में सबसे लंबे इंटरनेशनल करियर का रिकॉर्ड भी इन दोनों के नाम है। भारतीय कप्तान मिताली राज 26 जून 1999 से वनडे खेल रही हैं। उनका करियर 22 साल 243 दिन लंबा है। और वह अभी तक खेल रही हैं। वहीं सचिन ने पहला वनडे 18 दिसंबर 1989 को खेला। लास्ट वनडे 18 मार्च 2012 को हुआ। उनका करियर मिताली से छोटा है। वह 22 साल 91 दिन ही वनडे क्रिकेट खेला।

सबसे युवा सेंचुरियन, पुरुषों से भी हैं आगे

मिताली ने अपने वनडे करियर का आगाज आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से किया था। वह मैच 26 जून 1999 को मिल्टन कीन्स मैदान पर खेला गया। उन्होंने डेब्यू मैच में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे पुरुष भी आज तक नहीं तोड़ सके। यह रिकॉर्ड है वनडे में शतक लगाने वाला यंगेस्ट बैट्समैन।

पुरुष वनडे में यह रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी के नाम है। उन्हों16 साल 217 दिन की उम्र में वनडे सेंचुरी लगाई थी। हमारी मिताली आफरीदी से आगे हैं। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे में सेंचुरी लगाई थी। तब उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी। मिताली 12 दिन के अंतर से इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर राज कर रही हैं।

वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन

सचिन की तरह मिताली राज के नाम वनडे में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। उनसे ज्यादा रन किसी महिला क्रिकेटर ने नहीं बनाए। मिताली ने 225 मैचों की 204 पारियों में 7623 रन बनाए। उनका एवरेज तेंदुलकर से बेहतर है। मिताली ने जहां 51.85 के एवरेज से रन बनाए हैं। वहीं वनडे में सचिन का औसत 44.83 का है।

ये भी पढ़ें – मंधाना ने रचा इतिहास.. पर एक दोस्त दे गई ‘धोखा’

महिला वनडे क्रिकेट में कोई अन्य क्रिकेटर मिताली के आसपास भी नहीं है। 7000+ रन बनाने वाली वे इकलौती बल्लेबाज हैं। सर्वाधिक वनडे रन के मामले में दूसरे नंबर की बल्लेबाज शार्लेट एडवर्ड्स के खाते में 5992 रन हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरीज

महिला वनडे में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी भी भारतीय कप्तान मिताली राज ने लगाए हैं। उन्होंने अबतक 62 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 46 पचासे लगाए हैं।

पुरुष क्रिकेट कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 96 हाफ सेंचुरी लगाईं। हालांकि, इतनी फिफ्टीज के लिए सचिन ने 452 इनिंग्स भी खेलीं। मिताली ने 62 पचासे कुल 204 पारियों में लगाए हैं।

वनडे की नंबर 1 कप्तान

सबसे ज्यादा महिला वनडे मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड मिताली के नाम है। उन्होंने अबतक 148 मैचों में टीम की कमान संभाली है। यही नहीं, बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने बतौर कप्तान 5137 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 55.83 का रहा है।

मिताली की कप्तानी में इंडिया ने अबतक 86 वनडे जीते हैं। 59 मैचों में टीम को हार मिली है।

लगातार पारियों में हाफ सेंचुरी

मिताली का बल्ला लगातार रन उगलने में भी माहिर है। उनके नाम महिला वनडे में लगातार पारियों में हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। साल 2017 में उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया था। जो कि आज तक कायम है।

इस रिकॉर्ड की शुरुआत 7 फरवरी 2017 को कोलंबो में हुई। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में मिताली 70 रन बनाकर नॉटआउट रही थीं। उसके बाद उन्होंने कोलंबो में ही 15 फरवरी को साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ 64 रन की पारी खेली। 17 फरवरी को कोलंबो में ही बांग्लादेश के विरुद्ध मिताली 73 रन पर नाबाद रहीं।

ये भी पढ़ें – महिला वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल

श्रीलंका टूर के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के पोशेफस्ट्रूम मैदान पर उन्होंने लगातार 3 पचासे लगाए। 24 जून 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी वनडे में मिताली ने यह कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 71 रन की पारी खेली थी। इस इनिंग के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड लिंडसे रीलर के 30 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा था।

पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम है। जिन्होंने लगातार 9 वनडे मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई थी। सचिन और विराट कोहली ने सिर्फ 5 फिफ्टी लगातार लगाई हैं।

इंडिया की यंगेस्ट वनडे कप्तान

क्रिकेट फैन्स से यदि पूछा जाए, कि वनडे में इंडिया का यंगेस्ट कप्तान कौन है। तो जवाब तुरंत ही सचिन तेंदुलकर आएगा। लेकिन यह सच नहीं है। वनडे में इंडिया की यंगेस्ट कप्तान हैं मिताली राज। उन्होंने महज 21 साल 94 दिन की उम्र में कप्तानी संभाली थी। वहीं सचिन ने बतौर कप्तान पहला वनडे 23 साल 126 दिन की उम्र में खेला।

इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान मिताली राज ने कप्तानी डेब्यू में टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, सचिन की कप्तानी में टीम को हार मिली थी। हालांकि कप्तानी डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मिताली सचिन से पीछे हैं। उन्होंने 88 रन बनाए थे, जबकि सचिन ने 110 रन।

दो वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती कप्तान

मिताली के कईयों कारनामो में सबसे खास है वर्ल्ड कप की कप्तानी। दो बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक इंडिया को पहुंचाने का कारनामा सिर्फ मिताली ने किया है। किसी अन्य भारतीय कप्तान को यह गौरव हासिल नहीं हुआ।

पहली बार साल 2005 के वर्ल्ड कप में इंडियन टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। सेंचुरियन मैदान पर इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से था। इसके बाद साल 2017 में मिताली की अगुवाई में ही टीम फाइनल तक पहुंची। इस बार मुकाबला लॉर्ड्स मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ था। इंडिया महज 9 रन से खिताब से चूक गई।

पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड के नाम है। उन्होंने तीन वर्ल्ड कप फाइनल्स में वेस्ट इंडीज की कप्तानी की। महिला वनडे में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है। उन्होंने ने भी 3 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

इतने रिकॉर्ड्स, फिर भी कमाई में पीछे

भारतीय कप्तान मिताली राज ने वनडे में सचिन के बराबर ही कारनामे किए हैं। इसके बावजूद उनकी कमाई उनसे कई गुना पीछे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिताली की नेटवर्थ 36 करोड़ रुपए है।

जोधपुर में जन्मीं मिताली की स्कूलिंग हैदराबाद में हुई। उनके पिता इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन रहे। इसी वजह से उनकी पोस्टिंग अलग-अलग शहरों में रही। क्रिकेट खेलने के अलावा मिताली भरतनाट्यम डांसर भी हैं। फैन्स को उम्मीद है कि वो इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जरूर जीतेंगी।

आंकड़ों का सोर्स – क्रिकइंफो

cricindianow

Back to top