Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
अंबानी की टीम से 9 गुना महंगी है ये नई IPL टीम - CricIndiaNow
CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » अंबानी की टीम से 9 गुना महंगी है ये नई IPL टीम

अंबानी की टीम से 9 गुना महंगी है ये नई IPL टीम

क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे बड़ी लीग IPL में नई टीमों का आगमन हुआ है। अब क्रिकेट के इस मेले में लखनऊ का जायका और अहमदाबाद की मिठास घुल गई है। इन दो नई फ्रेंचाइजियों के लिए बिजनेस टायकून्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। IPL नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी को आरपी संजीव गोयंका ग्रुप (RPSG) ने 7090 करोड़ में खरीदा। वहीं अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5625 करोड़ में अपने नाम किया।

बिडिंग में उतरे मीडिया टायकून भी

बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की अगुवाई में सोमवार को यह ऑक्शन हुआ। अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए अदानी ग्रुप से लेकर मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज हिंदुस्तान मीडिया वेंचर ने भी बोली लगाई।

ये भी पढ़ें – कार्तिक की 1 गलती पड़ी KKR पर भारी, ऐसे पलटा IPL फाइनल

इनके अलावा कोटक, लानसर कैपिटल, टॉरेंट स्पोर्ट्स वेंचर्स, केप्री ग्लोबल और ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने भी बोली लगाई। लेकिन सबसे तगड़ी बिड रही आरपीएसजी ग्रुप की। RPSG ने 7 हजार करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर सभी को चौंका दिया। अन्य दावेदारों में से कोई उनकी बोली के करीब तक नहीं आया।

अदानी ग्रुप ने सीवीसी को टक्कर दी। लेकिन 525 करोड़ से वे पीछे रह गए। उन्होंने 5100 करोड़ की बोली लगाई।

अंबानी से आगे निकले गोयंका

लखनऊ फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टीम से भी महंगी है। साल 2008 में मुंबई टीम के लिए रिलायंस के मुकेश अंबानी ने 450 करोड़ रुपए खर्च किए थे। तब वह सबसे महंगी आईपीएल फ्रेंचाइजी थी।

हालांकि आईपीएल के पहले टीम ऑक्शन को हुए 13 साल हो चुके हैं। इस साल के ऑक्शन में टीमों का बेस प्राइज ही 2000 करोड़ रखा गया था।

आईपीएल टीमों की ब्रांड वैल्यू

टीम – ब्रांड वेल्यू
लखनऊ – 7090 करोड़
अहमदाबाद – 5625 करोड़
मुंबई इंडियंस – 761 करोड़
चेन्नई सुपरकिंग्स – 611 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स – 543 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 536 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 442 करोड़
डेल्ही कैपिटल्स – 370 करोड़
पंजाब किंग्स – 318 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 249 करोड़
सोर्स – बिजनेस इनसाइडर

cricindianow

Back to top