CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » केएल राहुल का टैलेंट कब तक होगा इग्नोर

केएल राहुल का टैलेंट कब तक होगा इग्नोर

बेंगलुरु. टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल ने यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेंचुरी लगाई। बता दें कि शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में करंट ओपनर रोहित शर्मा डक पर आउट हुए थे। ऐसे में क्रिकेट फैन्स यही सोच रहे हैं कि लोकेश राहुल के टैलेंट को कब तक सिलेक्टर्स इग्नोर करेंगे?

लोकेश राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में 131 रन की पारी खेली। उनकी सेंचुरी के दम पर कर्नाटक ने केरल के खिलाफ 49.5 ओवरों में 294 रन का स्कोर बनाया। राहुल की इनिंग में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

शून्य पर आउट हुए रोहित

फॉर्म के लिए जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए शनिवार का दिन बुरा रहा। प्रेसिडेंट बोर्ड इलेवन से खेले रोहित को साउथ अफ्रीकी बॉलर वर्नन फिलेंडर ने शून्य पर आउट किया। पिछले महीने हुई साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज में रोहित कुल 9 और 12 का स्कोर बना सके थे।

इसी साल अगस्त में हुए वेस्टइंडीज टूर पर भी उनके खाते में कुल एक हाफ सेंचुरी आई। यह पारी (67 रन) उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ लॉडरहिल में हुए टी-20 मुकाबले में खेली थी।

टेस्ट मैचों की बात करें तो रोहित के बल्ले से अंतिम बार सेंचुरी 24 नवंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ हुए नागपुर टेस्ट में निकली थी। उस मैच की पहली पारी में वे 102 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। साल 2018 में खेले 4 टेस्ट मैचों में रोहित ने 26.28 की एवरेज से कुल 184 रन बनाए जिसमें उनका हाई स्कोर 63 नॉटआउट का रहा।

रोहित बनाम राहुल

टेस्ट मैचों में ओपनिंग के मामले में लोकेश राहुल रोहित शर्मा से आगे नजर आते हैं। राहुल ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से करियर की शुरुआत की थी। अब तक खेली 36 मैचों की 60 पारियों में उन्होंने 34.58 की एवरेज से 2006 रन बनाए हैं जिसमें 5 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनका हाई स्कोर 199 रन का रहा है।

वहीं रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज से करियर का आगाज किया था। अब तक खेले 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने 39.62 के एवरेज से 1585 रन बनाए हैं जिसमें 3 सेंचुरी और 10 फिफ्टी शामिल हैं। उनकी हाईस्कोर 177 रन का रहा है।

अपनी बेहतरीन सेंचुरी से लोकेश राहुल ने सिलेक्टर्स को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भेजा है।

cricindianow

Back to top