CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » सेमीफाइनल की रेस से बाहर इंडिया, NZ ने 8 विकेट से हराया

सेमीफाइनल की रेस से बाहर इंडिया, NZ ने 8 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच निराशा के साथ खत्म हुआ। न्यूजीलैंड ने इंडिया को 8 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। दोनों टीमों के शेष मुकाबले नामीबिया, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड से हैं।

इंडिया ने पहले बैटिंग कर 110/7 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम ने ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल किया। 111 रन बनाने में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाए। कप्तान केन विलियमसन 33 रन और डिवॉन कॉनवे 2 रन बनाकर नाबाद रहे। डैरिल मिचेल ने 49 रन की पारी खेली। उन्हें बुमराह ने पचासे से महरूम किया। मिचेल 49 रन के स्कोर पर लॉन्ग ऑन पर कैच हुए।

जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट भी लिया। वे 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच शार्दुल ने लपका।

बुरी तरह फेल हुए बल्लेबाज

इससे पहले टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 110/7 का स्कोर बनाया। रविंद्र जडेजा 26 रन और मो. शमी बिना खाता खोले नाबाद रहे। ट्रेंट बाउल्ट ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। ईश सोढी ने 17 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। एडम मिल्ने और टिम साउथी को 1-1 विकेट मिला।

इंडिया के बल्लेबाज करो या मरो मुकाबले में भी फेल रहे। खुद कप्तान विराट कोहली कुल 9 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा डबल डिजिट तक जरूर पहुंचे, लेकिन वे भी महज 14 रन बना सके।

हार्दिक पंड्या ने 23, लोकेश राहुल ने 18 और रिषभ पंत ने 12 रन बनाए। टीम इंडिया ने ईशान किशन से पारी ओपन करवाई। लेकिन वे भी प्रैक्टिस मैच वाला मैजिक नहीं दिखा सके। वे कुल 4 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। पारी का आगाज करने उतरे ईशान किशन ट्रेंट बाउल्ट की बॉल पर आउट हुए। वे 4 रन बना सके। छठवें ओवर में इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर केएल राहुल को टिम साउथी ने आउट किया। वे 18 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

ईश सोढी इंडिया पर भारी पड़ते दिखे। पहले उन्होंने रोहित शर्मा को कैच आउट किया। मार्टिन गुप्टिल ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका। रोहित 14 रन बनाकर आउट हुए। रोहित के बाद उन्होंने कप्तान विराट कोहली को आउट किया। 11वें ओवर की पहली बॉल सोढी ने ऑफ साइड के बाहर डाली। कोहली स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में ट्रेंट बाउल्ट को कैच थमा बैठे। वे कुल 9 रन बनाकर आउट हुए।

इंडिया को पांचवां झटका 15वें ओवर में लगा। एडम मिल्ने की बॉल रिषभ पंत के बैट का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट में जा लगी। पंत 12 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में इंडिया को दोहरा झटका लगा। बाउल्ट ने पहली बॉल पर हार्दिक पंड्या को आउट किया। वे बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच हुए। उन्होंने 23 रन बनाए। एक गेंद के बाद शार्दुल ठाकुर भी लॉन्ग ऑफ पर लपके गए। वे खाता तक नहीं खोल सके।

प्लेयिंग इलेवन

इंडिया – रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली कप्तान, ईशान किशन, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड – मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन कप्तान, डिवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ईश सोढी और ट्रेंट बाउल्ट।

टी-20 में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच अब तक कुल 20 हुए हैं। इनमें से 10 में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं 8 में कीवी टीम ने बाजी मारी है। दो मैच टाई भी हुए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना सामना 2 बार हुआ है। दोनों ही बार मैन इन ब्ल्यू हारे हैं।

अफगानिस्तान ने दी नामीबिया को मात

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले अफगानिस्तान बनाम नामीबिया मैच हुआ। अबू धाबी में हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने 62 रन से जीत दर्ज की। 160 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया ने 98/9 का स्कोर बनाया।

3 विकेट झटकने वाले नवीन उल हक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने 45 रन बनाए। उन्होंने अपने शॉट्स से सभी को एंटरटेन किया। अपनी 33 गेंदों की पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

उनके अलावा असगर अफघान ने 31 रन और कप्तान मो. नबी ने 32 रन बनाए। ओपनर हजरतुल्लाह जाजई ने भी 33 रन की पारी खेली।

Twitter

cricindianow

Back to top