बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का फाइनल नागपुर में है। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। मेहमान टीम ने दिल्ली में जीत दर्ज की थी। राजकोट में टीम इंडिया ने मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर ला दी। यहां मेजबान टीम का परफॉर्मेंस चौंकाने वाला है।
10 साल में कुल 1 टी-20 जीता मेजबान
विदर्भ स्टेडियम में इंडिया ने कुल तीन टी-20 खेले हैं। इनमें से कुल 1 बार टीम को जीती है। पहला टी-20 9 दिसंबर 2009 को खेला गया। श्रीलंका ने उस मैच में मेजबान को 29 रन से हराया। 15 मार्च 2016 को न्यूजीलैंड से 47 रन से हार मिली।
ये भी पढ़िए –
29 जनवरी 2017 को मेजबान ने पहली जीत दर्ज की। इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रन से पराजित किया।
यहां बैट फर्स्ट है बेस्ट
विदर्भ स्टेडियम में अब तक हुए 11 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। टारगेट का पीछा करते हुए कुल तीन बार टीमें जीती हैं।
अबतक कुल एक टीम यहां 200 का स्कोर बना पाई है। 9 दिसंबर 2009 को श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 215/5 का स्कोर बनाया। सेकंड इनिंग में हाईस्कोर 186/9 का है। यह मेजबान टीम ने श्रीलंका के ही खिलाफ बनाया था।
स्पिनर्स हैं स्टार
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। अफगानी राशिद खान भी यहां 8 विकेट ले चुके हैं।
इंडिया के लिए आशीष नेहरा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके खाते में 5 विकेट दर्ज हैं।
संगकारा हैं टॉप स्कोरर
यहां बेस्ट इंडीविजुएल स्कोरर हैं कुमार संगकारा। इंडिया के खिलाफ 2009 में उन्होंने 78 रन की पारी खेली थी। उस रिकॉर्ड को कोई बैट्समैन नहीं तोड़ पाया। इंडिया के लोकेश राहुल ने 2017 में 71 रन बनाए। लेकिन संगकारा से आगे नहीं जा सके।
ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के नाम है। उन्होंने चार मैचों में 166 रन बनाए हैं।
सालभर बाद जीतेगा इंडिया
टी-20 में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस खराब रहा। पिछले 16 महीनों में उसने एक भी सीरीज नहीं जीती। लास्ट विन जुलाई 2018 में मिली थी। इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।
उसके बाद खेली 4 सीरीज में 2 में इंडिया को हार मिली। दो सीरीज ड्रॉ रहीं। यदि इंडिया नागपुर में जीतती है तो 16 महीनों में उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी।