विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। 17 अक्टूबर से यूएई में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप उनका लास्ट टूर्नामेंट होगा। विराट का कहना है कि उनका वर्क लोड बढ़ गया है। इसी वजह से वे खुद पर से कप्तानी की जिम्मेदारी कम करना चाहते हैं।
विराट के बाद कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला सिलेक्टर्स करेंगे। आइए, जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो टी-20 टीम की कप्तानी की दावेदारी कर सकते हैं…
हिटमैन रोहित शर्मा
वनडे में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले रोहित शर्मा कप्तानी के लिए परफेक्ट कैंडिडेट हैं। उनकी बैटिंग के साथ उनकी लीडरशिप बेहतरीन है। इंडियन प्रीमियर लीग में उनका परफॉर्मेंस बतौर कप्तान शानदार रहा है।
रोहित ने मुंबई इंडियंस की कमान साल 2013 में संभाली। उसी साल उनकी टीम चैंपियन बनी। मुंबई ने उनकी कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब जीते।
रोहित ने 123 आईपीएल मैचों में कप्तानी संभाली है। इनमें से 72 मैचों में उनकी टीम विनर रही। बतौर कप्तान वे कुल 47 मैच हारे और 4 मैच टाई रहे। मैच विन परसेंट के मामले में वे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से आगे हैं। आईपीएल के इतिहास में 60 प्रतिशत से ज्यादा मैच जीतने वाले वे इकलौते कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें – टी-20 कप्तान बने रोहित, टीम में हुए ये टॉप चेंज
इंटरनेशनल फ्रंट पर भी रोहित का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अबतक 19 टी-20 इंटरनेशनल्स में टीम की अगुवाई की है। इनमें से 15 मैच इंडिया ने जीते हैं और 4 हारे हैं।
बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित इस फॉर्मेट में इंडिया के सेकंड बेस्ट रन गेटर हैं। उन्होंने 111 मैचों में 4 सेंचुरी समेत 2864 रन बनाए हैं। उनके खाते में 22 हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं। आईपीएल में रोहित ने 207 मैचों में 5480 रन बनाए हैं। इसमें 1 सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
रोहित का एकमात्र माइनस पॉइंट है उनकी उम्र। वे 34 साल के हैं। सिलेक्टर्स फ्यूचर को देखते हुए किसी युवा को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन यदि बात आंकड़ों पर की जाए तो रोहित को कोई नहीं रोक सकता।
लोकेश राहुल
29 साल के लोकेश राहुल टी-20 कप्तान की रेस में शामिल हैं। बात घरेलू टी-20 की हो या इंटरनेशनल की, वे दोनों फ्रंट पर अच्छा रिकॉर्ड रखते हैं। प्रेजेंट में लोकेश इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब टीम की कमान संभाल रहे हैं।
विकेटकीपर बैट्समैन राहुल ने अबतक 49 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनके खाते में 39.92 के एवरेज से 1557 रन दर्ज हैं। इसमें दो सेंचुरी और 12 फिफ्टी शामिल हैं। आईपीएल में उनका डेब्यू साल 2013 में हुआ। अबतक खेले 88 मैचों में उन्होंने 46.53 के एवरेज से 2978 रन बनाए हैं। इसमें दो सेंचुरी और 25 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – क्यों उठ रहे हैं विराट की कप्तानी पर सवाल?
कप्तानी की बात करें तो उनका लक थोड़ा खराब रहा है। पंजाब टीम का परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी फीका रहा है। राहुल की कप्तानी टीम का लक चेंज नहीं कर सकी। उन्होंने अबतक 21 मैचों में पंजाब की कप्तानी की। इसमें से टीम ने 8 मैच जीते और 11 मैच हारे। दो मैच टाई भी हुए। हालांकि इससे राहुल की कप्तानी को जज नहीं किया जा सकता। पंजाब टीम ने आईपीएल में खेले 198 मैचों में से कुल 88 मैच जीते हैं।
शिखर धवन
धवन इस फॉर्मेट के धुआंधार खिलाड़ी हैं। टी-20 इंटरनेशनल में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने में वे तीसरे नंबर पर हैं। इस साल हुए श्रीलंका टूर पर सिलेक्टर्स ने धवन को टीम की कमान सौंपी थी। इस वजह से वे भी कप्तानी की रेस में शामिल हैं।
कप्तानी के साथ धवन का नाता ज्यादा अच्छा नहीं रहा। साल 2014 के आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में खेले 10 मैचों में से हैदराबाद ने कुल 4 मैच जीते और 6 हारे। इंटरनेशनल लेवल पर इस साल उन्होंने 3 टी-20 मैचों में कमान संभाली। इनमें से कुल 1 मैच टीम जीत सकी।
बल्लेबाजी के मामले में वे बेहतरीन हैं। अबतक खेले 68 इंटरनेशनल मैचों में धवन ने 1759 रन बनाए हैं। इसमें 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। IPL में रन बनाने के मामले में वे सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। उन्होंने 184 मैचों में 35.29 के एवरेज से 5577 रन बनाए हैं। उनके खाते में 2 शतक और 44 फिफ्टी दर्ज हैं।
धवन 35 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखते हुए सिलेक्टर्स उनके नाम पर चर्चा कर सकते हैं।
रिषभ पंत
विकेटकीपर बैट्समैन रिषभ पंत कप्तानी की रेस में धवन से आगे हैं। खुद कप्तान विराट कोहली उनका और लोकेश राहुल का नाम सजेस्ट कर चुके हैं।
पंत आईपीएल में दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम पॉइंट्स टेबल में सेकंड नंबर पर है। दिल्ली जैसी फ्लॉप टीम को टॉप पर पहुंचाना उनकी दावेदारी को मजबूत कर सकता है। अबतक खेले 8 मैचों में से दिल्ली कैपिटल्स ने 5 में जीत दर्ज की है। 2 मैचों में हार मिली और 1 टाई रहा।
बल्लेबाजी की बात करें तो पंत के पास 33 टी-20 इंटरनेशनल्स का एक्सपीरियेंस है। उन्होंने अब तक दो फिफ्टी समेत 512 रन बनाए हैं। घरेलू टी-20 में वे टॉप पर हैं। उन्होंने 124 मैचों में 3333 रन बनाए हैं। इसमें दो सेंचुरी और 20 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।