Site icon CricIndiaNow

क्यों उठ रहे हैं विराट की कप्तानी पर सवाल?

virat kohli captaincy

virat kohli captaincy

विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल के छोटे फॉर्मेट्स में विराट की कप्तानी खतरे में है। हर कप्तान को इस फेज से गुजरना पड़ता है, जिससे विराट जूझ रहे हैं। वे देश के सबसे सक्सेसफुल कप्तान हैं। फैन्स को उम्मीद है कि वे दुबई में होने वाले वर्ल्ड कप में तिरंगा जरूर लहराएंगे।

कैसी रही वनडे-टी20 में कप्तानी

पिछले दो साल में बतौर बैट्समैन विराट इंडिया के लिए नंबर 1 रहे हैं। 1 जनवरी 2019 से अबतक के आंकड़े यही कहते हैं। इस दौरान खेले 38 वनडे मैचों में विराट ने 55.34 के एवरेज से 1937 रन बनाए हैं। इसमें 5 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। टी-20 में भी वे 992 रन के साथ इंडिया के लिए टॉप पर हैं। उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। करियर बेस्ट स्कोर 94* रन भी उन्होंने पिछले दो साल में ही बनाया। इन आंकड़ों के चलते उनके परफॉर्मेंस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

हालांकि टीम का परफॉर्मेंस कप्तान की बल्लेबाजी जितना खास नहीं रहा। 1 जनवरी 2019 से 20 सितंबर 2021 तक इंडिया ने 35 टी-20 मैच खेले। इनमें से टीम को 20 में जीत मिली और 12 में हार का सामना करना पड़ा।

वनडे की बात करें तो इस पीरियड में टीम ने 43 मैच खेले। इनमें से 26 मैचों में जीत मिली, वहीं 16 में हार।

ये भी पढ़ें – यकीन करेंगे? यहां विराट का एवरेज 200+ का

वनडे वर्ल्ड कप रहा सबसे बड़ा सैटबैक

साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में टीम 36 रन से जीती। 117 रन की पारी खेल शिखर धवन मैन ऑफ द मैच रहे। खुद कप्तान कोहली ने भी 82 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से था, लेकिन वह मैच रद्द हो गया। इंडिया ने टूर्नामेंट का हर मैच जीता, लेकिन सेमीफाइनल में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। जिस कीवी टीम से मैच रद्द हुआ, उसी के हाथों टीम फाइनल की रेस से बाहर हुई। मैनचेस्टर में हुए सेमी फाइनल में कप्तान कोहली कुल 1 रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान धोनी और रवींद्र जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाकर जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

इस टूर्नामेंट के बाद से ही कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगे।

टी-20 में विराट कोहली की कप्तानी

विराट ने टी-20 टीम की कमान साल 2017 में संभाली। अब तक खेले 45 मैचों में इंडिया ने 27 में जीत दर्ज की। 14 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। और दो मैच टाई रहे।

घर से बाहर परफॉर्मेंस की बात करें, तो टीम ने विराट की कप्तानी में 22 मैच विदेशी धरती पर खेले हैं। इनमें से टीम 14 मैच जीती है और 5 हारी है। बतौर कप्तान विराट ने 43 टी-20 इनिंग्स में 48.45 के एवरेज से 1502 रन बनाए हैं।

धोनी देंगे साथ

17 अक्टूबर से यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी टीम के मेंटर होंगे। धोनी वनडे और टी-20, दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। उनकी मैनेजमेंट स्किल्स का लोहा दुनिया ने माना है। आईआईएम भी उनके इस टैलेंट पर रिसर्च कर चुका है। धोनी इस वर्ल्ड कप कोहली को सही डायरेक्शन दे सकते हैं। यदि इस वर्ल्ड कप में टीम विनर बनती है तो कोहली की कप्तानी लिमिटेड ओवर्स में सेफ हो जाएगी।

विराट की कप्तानी के आंकड़े

मैचजीतेहारेविन %
वनडे95652770.43
टी-2045271465.11
टेस्ट65381658.46

फॉलो करें – FACEBOOK

Exit mobile version