Site icon CricIndiaNow

यकीन करेंगे? यहां विराट का एवरेज 200+ का

विराट वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

अगले साल होना है टी-20 वर्ल्ड कप। इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। पहला खिताब इंडिया ने ही जीता। बैट्समैन का असली टेस्ट रन चेज के दौरान ही होता है। और बात जब वर्ल्ड कप की हो, तो बैटिंग की अहमियत अपनेआप बढ़ जाती है। इस टूर्नामेंट के सबसे सक्सेसफुल रन चेजर हैं विराट कोहली। इस विराट वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को डीटेल में जानते हैं…

सेकंड इनिंग किंग

टी-20 वर्ल्ड कप में टारगेट चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने 8 पारियों में 228.5 के एवरेज से 457 रन बनाए हैं। इसमें 6 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। यही नहीं, इन 8 इनिंग्स में से 7 से टीम इंडिया को जीत मिली है। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज उनसे ज्यादा इनिंग्स खेलकर भी पीछे हैं।

सबसे ज्यादा रन दूसरी पारी में (टी-20 वर्ल्ड कप)

कौन थी धोनी की 1st गर्लफ्रेंड? खेलें ये QUIZ

पहला मौका – पाकिस्तान को धोया

यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में था। 30 सितंबर 2012 को इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ। एल बालाजी, अश्विन और युवराज ने घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को पहले ही ढेर कर दिया था। पाक इनिंग्स 19.4 ओवरों में कुल 128 रन पर ऑलआउट हुई। आखिरी वार विराट ने किया।

ये भी पढ़ें – जब जिद पर अड़े इंडियन.. पाक-ऑस्ट्रेलिया ने चाटी धूल

इंडिया का पहला विकेट पारी की दूसरी ही बॉल पर गिर गया था। ओपनर गौतम गंभीर को रजा हसन ने 0 पर कॉट एंड बोल्ड किया। फिर मोर्चा संभाला किंग कोहली ने। उन्होंने उसी ओवर में चौका लगाकर अपना खाता खोला। शुरुआत में कोहली संभलकर खेल रहे थे। छठे ओवर से उन्होंने गेयर बदला। उन्होंने सईद अजमल के ओवर में चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। मैच का विनिंग रन युवराज सिंह ने लिया, लेकिन जीत के हीरो रहे विराट।

कोहली ने 61 बॉल्स में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 78* रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

कंगारू बॉलर्स की ली खबर

साल 2016 में इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की। 27 मार्च को मोहाली में मेजबान का सामना ऑस्ट्रेलिया से था। आरोन फिंच की तेजतर्रार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 161 रन का टारगेट रखा।

इंडिया का पहला विकेट 23 रन के योग पर गिरा। शिखर धवन कुल 13 रन बनाकर कोल्टर नाइल का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए कोहली। उन्होंने अगले ओवर में लगातार दो चौके लगाए। एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन विराट अडिग थे। उन्होंने 39 बॉल्स में अपनी फिफ्टी पूरी की।

आखिरी 3 ओवरों में 39 रन की दरकार थी। कोहली ने 18वें ओवर में लगातार 3 गेंदों पर चौके-छक्के लगाए। उस ओवर में 19 रन बने। 19वें ओवर में और भी एग्रेसिव हुए। उन्होंने चौकों की हैट्रिक समेत 4 बाउंड्री लगाईं। अब अंतिम ओवर में कुल 4 रन चाहिए थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहली ही बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

विराट ने 51 गेंदों में नॉटआउट 82 रन बनाए। 

अफ्रीकी बॉलर्स की धुनाई

साल 2014 में यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में हुआ। 4 अप्रैल को ढाका में सेमीफाइनल हुआ। इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से था। कप्तान फैफ डुप्लेसी ने 58 रन की पारी खेली थी। इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला।

रोहित शर्मा और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद बैटिंग के लिए आए कोहली जीत दिलाने तक टिके रहे। उन्होंने कुल 44 बॉल खेलते हुए 72 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 

यह मुकाबला भी अंतिम ओवरों में फंसा था। आखिरी दो ओवरों में 10 रनों की जरूरत थी। विराट ने 20वें ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।  

cricindianow से QUORA पर पूछें सवाल

Exit mobile version