Site icon CricIndiaNow

T20 के जय-वीरू हैं Virat and Rohit Sharma, records कर देंगे हैरान

virat and rohit sharma records

virat and rohit sharma records

रिपोर्ट्स आ रही हैं कि विराट कोहली इस साल होने वाला 2024 ICC Men’s T20 World Cup नहीं खेलेंगे। इस बात से फैन्स में गुस्से की लहर है। हर कोई विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में खेलता देखना चाहता है। और चाहे भी क्यों न? कोहली न सिर्फ फिट हैं, बल्कि टी-20 के मास्टर भी हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनकी रोहित शर्मा के साथ जोड़ी काबिल-ए-तारीफ है। आइए, टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी के कारनामो को विस्तार से जानते हैं…

Virat and Rohit Sharma record है वर्ल्ड में नं. 1

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज ये ही दोनों भारतीय दिग्गज हैं। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में दोनों सिर्फ एकदूसरे का पीछा करते हैं। कभी रोहित शर्मा आगे रहते हैं तो कभी विराट। बता दें कि प्रेजेंट (15 मार्च, 2024) में सर्वाधिक इंटरनेशनल टी-20 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। इस फॉर्मेट में 4000 प्लस रन बनाने वाले वे इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 117 मैचों की 109 पारियों में 51.75 की बेहतरीन एवरेज से 4037 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 फिफ्टी शुमार हैं। हालांकि रोहित शर्मा भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। चार हजार के आंकड़े से वे महज 26 रन दूर हैं। रोहित ने 151 टी-20 मैचों की 143 पारियों में 3974 रन बनाए हैं। इसमें पांच सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – Ashwin 100th test record: अश्विन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वार्न-मैक्ग्राथ भी पीछे

Virat and Rohit Sharma record में तीसरे क्रम पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिनके खाते में 3698 रन हैं।

नंबर 1 मैच विनर हैं रोहित-विराट

इंटरनेशनल टी-20 में मैच जीतते हुए सर्वाधिक रन बनाने में भी रोहित-विराट टॉपर हैं। प्रेजेंट में यह विश्व कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 101 मैचों की 96 पारियों में 3039 रन बनाए हैं। उन्होंने जीते हुए मैचों में तीन मौकों पर सेंचुरी और 25 बार पचासा लगाया है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में विराट दूसरे क्रम पर हैं। उन्होंने 74 मैचों की 70 पारियों में 67.33 के एवरेज से 2828 रन बनाए हैं। अबतक के टी-20 करियर की एकमात्र सेंचुरी विराट ने मैच जिताते हुए लगाई। फिफ्टी लगाने के मामले में वे 26 हाफ सेंचुरी के साथ रोहित से एक कदम आगे हैं। इस रिकॉर्ड में भी बाबर आजम तीसरे नंबर पर बैठे हैं।

पार्टनरशिप में 1000+ रन

Virat and Rohit Sharma record में तीसरे नंबर पर आता है पार्टनरशिप का रिकॉर्ड। जब बात टी-20 में पार्टनरशिप की हो, तो भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा से बेहतर कोई पार्टनर नहीं है। वे इंडिया की टॉप 3 टी-20 जोड़ियों में जोड़ीदार हैं। विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी भारतीय रैंकिंग में तीसरे क्रम पर है। विराट और रोहित ने साथ में बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में की 34 साझेदारियों में 1217 रन बनाए हैं। इसमें तीन सेंचुरी पार्टनरशिप और पांच अर्धशतकीय साझेदारियां रही हैं। 

इस फॉर्मेट में भारत की नंबर 1 जोड़ी लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की है। दोनों ने एक साथ 42 साझेदारियां निभाई हैं, जिनमें 1897 रन बने हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने साथ में पांच शतकीय और दस अर्धशतकीय पार्टनरशिप्स की हैं। दूसरी सबसे सफल जोड़ी रोहित और शिखर धवन की रही, जिन्होंने 52 पार्टनरशिप्स में 1743 रन जोड़े। इसमें चार सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी साझेदारियां रहीं।

इंटरनेशनल टी-20 में बेस्ट जोड़ी पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की है। इन दोनों के बीच अबतक 61 साझेदारियां हुईं, जिनमें सर्वाधिक 2883 रन जोड़े गए। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों का विश्व कीर्तिमान भी इसी पेयर के नाम है। दोनों ने 9 मैचों में 100+ रन की पार्टनरशिप की, और 13 मैचों में 50+ रन की साझेदारी हुई।

बतौर कप्तान रन भी टक्कर के

जब बात कप्तानी की आती है, तब विराट-रोहित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से तो आगे हैं। लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड इनके नाम नहीं है। हालांकि वर्ल्ड रैंकिंग में दोनों आगे-पीछे ही हैं। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 54 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले, जिनकी 54 पारियों में उन्होंने 33.63 के एवरेज से 1648 रन बनाए। इसमें तीन सेंचुरी और दस हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने बतौर कप्तान 50 मैच खेले, जिनकी 46 पारियों में उन्होंने 1570 रन बनाए। वे कोई शतक तो नहीं लगा सके, लेकिन उनके बल्ले से 13 पचासे जरूर निकले।

बतौर कप्तान सर्वाधिक इंटरनेशनल टी-20 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम है। उन्होंने 76 मैचों में 32.40 के एवरेज से 2236 रन बनाए हैं। दूसरे क्रम पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिन्होंने 71 मैचों में कप्तानी करते हुए 2195 रन बनाए हैं। उन्होंने भी बतौर कप्तान तीन सेंचुरी और 20 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन आते हैं। उन्होंने 71 मैचों में 2125 रन बनाए हैं।

Facebook

Exit mobile version