CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » 5 विकेट से जीता पाक, बेकार गया अफगानिस्तान का संघर्ष

5 विकेट से जीता पाक, बेकार गया अफगानिस्तान का संघर्ष

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की एक्स्प्रेस लगातार दौड़ रही है। पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच में पाक ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने बाबर आजम और शोएब मलिक को आउट कर जीत का मौका बनाया। लेकिन आसिफ अली ने आतिशी पारी खेल उनके सपनों को तोड़ दिया। अली ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाए। वे 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जीत में कप्तान बाबर आजम ने पचासा जड़ा। उन्होंने

47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। फखर जमन ने 30 रन और शोएब मलिक ने 19 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।

राशिद खान ने बाबर और मोहम्मद हफीज के विकेट लेकर मैच में ट्विस्ट डालने की कोशिश की। लेकिन वे विफल रहे।

अफगानिस्तान के लिए राशिद ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, मो. नबी और नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला।

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

अफगानिस्तान ने 147/6 का स्कोर बनाया। मोहम्मद नबी ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 35 रन बनाए। दूसरे छोर से गुलबदिन नईब भी 35 रन बना नाबाद रहे। उन्होंने 25 गेंदों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने 2 विकेट झटके। आफरीदी, राउफ, हसन अली और शादाब को 1-1 विकेट मिला।

पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। मुजीब उर रहमान ने आतिशी बल्लेबाज मो. रिजवान को चलता किया। विकेट का क्रेडिट फील्डर नवीन उल हक को ज्यादा जाता है। उन्होंने स्क्वैयर लेग बाउंड्री पर खूबसूरत कैच लपका। रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद लगातार दो गेंदों में डीआरएस ड्रामा दिखा। पहले 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बाबर ने इसका यूज किया। राशिद खान ने पगबाधा की अपील की थी। लेकिन डीआरएस में गेंद स्टंप मिस करती दिखी। अगली गेंद पर मो. नबी ने फखर जमन के खिलाफ LBW अपील की। अंपायर ने आउट भी दिया। लेकिन कप्तान बाबर ने फिर से डीआरएस यूज किया। इस बार वे गलत साबित हुए। और जमन 30 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने पचासा जमा चुके कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया। वे 51 रन बनाकर लौटे। इससे पहले हफीज उनका 100वां शिकार बने। हफीज को लॉन्ग ऑन पर गुलबदिन नईब ने लपका। नवीन उल हक ने पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया है। शोएब मलिक उनकी बॉल पर विकेटकीपर शहजाद के हाथों लपके गए। मलिक ने 19 रन बनाए।

अफगानी शेर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान ने महज 53वें मैच में 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए। इतनी कम पारियों में यह कारनामा करने वाले वे वर्ल्ड के पहले बॉलर हैं। उनके अलावा सिर्फ लासिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और टिम साउथी ने 100+ विकेट लिए हैं। 117 विकेट के साथ शाकिब नंबर 1 विकेटटेकर हैं।

नबी की कप्तानी पारी

अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने शानदार बल्लेबाजी की। उनकी टीम ने 76 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उन्होंने नईब के साथ मिल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

नबी और नईब के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। इसी के दम पर अफगानिस्तान ने 147/6 का स्कोर बनाया।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उनका यह फैसला दूसरे ही ओवर में गलत साबित हुआ। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हजरतुल्लाह जाजई बिना खाता खोले आउट हुए। उन्हें इमाद वसीम ने चलता किया।

अगले ओवर में मोहम्मद शहजाद शाहीन शाह आफरीदी का शिकार बने। आफरीदी ने उन्हें कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच करवाया। वे कुल 8 रन बना सके।

पांचवें ओवर में हारिस राउफ ने वार किया। उन्होंने असगर अफगान को अपनी ही बॉल पर कैच कर आउट किया।वे कुल 10 रन बना सके। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवाया। राहमनुल्लाह गुरबाज हसन अली की बॉल पर कैच आउट हुए। उनका कैच भी कप्तान आजम ने लपका।

अफगानिस्तान को पांचवां झटका करीम जनत के तौर पर लगा। इमाद वसीम ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। करीम बॉल को लॉन्ग ऑन की तरफ खेल बैठे। वहां तैनात फखर जमन ने आसान कैच लेकर करीम को पवैलियन की राह दिखायी। वे 15 रन बनाकर आउट हुए।

छठवां विकेट लेगब्रेक गुगली गेंदबाद शादाब ने झटका। सेट बैट्समैन नजीबुल्लाह जदरान उनकी फिरकी में फंस आउट हुए। उन्होंने 22 रन बनाए।

8 साल बाद होगी मुलाकात

पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी देश जरूर हैं, लेकिन क्रिकेट की पिच पर दोनों कम ही बार टकराए हैं। दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट्स में कुल 4 मैच हुए हैं। आखिरी टी-20 दोनों ने साल 2013 में खेला था।

वह मुकाबला शारजाह में खेला गया। उस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को परेशान कर दिया था। महज 138 रन के टारगेट के लिए पाकिस्तान को जमीं-आसमां एक करने पड़े थे।

पाकिस्तान बमुश्किल एक गेंद शेष रहते वह मैच जीता था। 138 रन बनाने में पाक के 6 बल्लेबाज शहीद हुए थे। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें 8 साल बाद आमने-सामने होंगी।

cricindianow

Back to top