टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया बेहद रोमांचक अंदाज में अंजाम तक पहुंचा। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाज मैच निकाल ले जाेंगे। ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की हार निश्चित लग रही थी। लेकिन मैथ्यू वेड ने स्टॉयनिस के साथ मैच पलट दिया। 19वें ओवर की लास्ट 3 गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर वेड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। पहले ओवर में विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी के ओवर में लगी छक्कों की हैट्रिक।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का टारगेट रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। वेड 41 रन और स्टॉयनिस 40 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वेड ने कुल 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 41* रन बनाए। इस पारी के लिए वे मैन ऑफ द मैच चुने गए।
कैच टपका, मैच टपका
19वां ओवर काफी रोमांचक रहा। कप्तान बाबर आजम ने गेंद थमाई अफरीदी को। उन्हें पहले ओवर जैसे परफॉर्मेंस की उम्मीद थी। लेकिन हुआ ठीक उल्टा। दूसरी बॉल पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया। तब तक वे कुल 21 रन पर खेल रहे थे।
अगली ही गेंद पर वेड ने शॉर्ट फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेला। गेंद बाउंड्री पार दर्शकों के बीच गिरी। इस छक्के के बाद वेड ने दूसरा छक्का मिडविकेट की तरफ मारा। ऐसा लगा कि बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वे आउट हो जाएंगे। लेकिन ओवर की लास्ट बॉल पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया। इस छक्कों की हैट्रिक ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट दिला दिया।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया में शादाब का चौका
पाकिस्तान के लिए शादाब खान सबसे सक्सेसफुल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। पहला झटका उन्होंने 7वें ओवर में दिया। मिचेल मार्श वार्नर के साथ पारी संभालते नजर आ रहे थे। शादाब ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श को आउट किया। मार्श स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए डीप स्क्वैयर लेग पर आसिफ अली द्वारा लपके गए। उन्होंने 22 गेंदों में 28 रन बनाए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी शादाब ने लिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 9वें ओवर में आउट किया। वे कुल 5 रन बना सके। 11वें ओवर में शादाब ने डेविड वार्नर को चलता किया। वे 49 रन बनाकर पवैलियन लौटे। यह शादाब का तीसरा विकेट रहा।
13वें ओवर में शादाब ने ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया। वे स्विच हिट मारने के प्रयास में हारिस राउफ को कैच दे बैठे। वे कुल 7 रन बना सके।
पहले ही ओवर में गिरा विकेट
इनिंग की तीसरी ही बॉल पर शाहीन शाह अफरीदी ने ओपनर आरोन फिंच को आउट किया। अफरीदी ने फुल लेंथ इनस्विंगर बॉल डाली। फिंच पूरी तरह बॉल मिस कर गए। गेंद उनके फ्रंट फुट पर लगी और अंपायर ने LBW आउट देने में जरा भी देर नहीं की। वे खाता तक नहीं खोल पाए।
रिजवान-जमन की फिफ्टी, पाकिस्तान ने बनाए 176/4
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी पाकिस्तान ने 176 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुल 4 पाकिस्तानी विकेट ले सके। पाकिस्तान की शुरुआत दमदार रही। कप्तान बाबर आजम ने रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। लेकिन 10वें ओवर में एडम जैम्पा ने जोड़ी को तोड़ा। बाबर 39 रन बनाकर आउट हुए। ओवर की लास्ट बॉल पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में वे वाइड लॉन्ग ऑन पर वार्नर द्वारा लपके गए। बाबर ने अपनी 34 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए।
पाकिस्तान के स्कोर में ओपनर मो. रिजवान का अहम रोल रहा। रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। टी-20 इंटरनेशनल में यह उनकी 11वीं हाफ सेंचुरी है। मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान की रन गति धीमी करते हुए रिजवान को आउट किया। 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रिजवान मिड ऑफ पर लपके गए। आउट होने से पहले रिजवान ने 67 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी फिफ्टी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए।
फखर जमन 55 रन और मो. हफीज 1 रन बनाकर नाबाद रहे। जमन ने बेहतरीन पचासा लगाया। उन्होंने महज 32 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्के लगाए। स्टार्क ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। उन्होंने शोएब मलिक को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।
इससे पहले पैट कुमिंस ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 19वें ओवर की पहली बॉल पर आसिफ अली को आउट किया।
पड़ोसियों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पड़ोसी देश से मुलाकात पक्की कर ली। बता दें कि इंगलैंड को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेयिंग इलेवन
पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम कप्तान, फखर जमन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, आरोन फिंच कप्तान, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, पैट कुमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जॉश हेजलवुड।