Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
NZ के खिलाफ टेस्ट से रोहित 'OUT', कौन लेगा उनकी जगह? - CricIndiaNow
CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » NZ के खिलाफ टेस्ट से रोहित ‘OUT’, कौन लेगा उनकी जगह?

NZ के खिलाफ टेस्ट से रोहित ‘OUT’, कौन लेगा उनकी जगह?

टी-20 वर्ल्ड कप में मायूसी के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज के लिए तैयार है। सिलेक्टर्स ने टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा को दोनों मैचों के लिए आराम दिया गया है। वहीं विराट कोहली कानपुर टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

इंडिया 25 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट कानपुर में 25-29 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में होगा।

इस अहम टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा के अलावा रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। यह फैसला टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग को आहत कर सकता है।

रोहित की जगह ओपन करेगा कौन?

टेस्ट मैचों में इंडिया के लिए रोहित शर्मा ओपन करते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में यह अहम जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल संभालेंगे। 30 साल के मयंक 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 23 पारियों में 45.73 के एवरेज से 1052 रन बनाए हैं। मयंक के खाते में दो डबल सेंचुरी समेत तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड टेस्ट से बाहर रहेंगे, तो उनकी जगह मयंक बखूबी ले सकते हैं।

मयंक ने टेस्ट डेब्यू साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर किया था। उन्होंने पहली ही पारी में 76 रन बनाए थे। इसके बाद 2 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने पहली डबल सेंचुरी लगाई। विशाखापट्टनम में हुए मैच में मयंक ने 215 रन की पारी खेली।

इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में मयंक ने 243 रन की पारी खेली। हालांकि उस पारी के बाद से मयंक का बल्ला शांत है। इंदौर टेस्ट के बाद खेली 10 पारियों में वे कुल एक हाफ सेंचुरी लगा सके हैं।

विराट कोहली की पोजिशन के लिए लगेगी होड़

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली को कौन रिप्लेस करेगा, इसका फैसला मैच के दिन ही होगा। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल इस पोजिशन के दावेदार हैं। विराट टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हैं। इस पोजिशन पर इंडिया के लिए विराट से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं।

इस मामले में शुभमन की दावेदारी ज्यादा मजबूत है। उनके पास 8 टेस्ट मैचों का एक्सपीरियेंस है। उन्होंने 15 पारियों में 414 रन बनाए हैं। वे कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं। हालांकि, इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने 91 रन की शानदार पारी खेली। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 50 रन बनाए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के मामले में श्रेयस गिल से आगे हैं। उन्होंने 31 मैचों में 7 सेंचुरी लगाई हैं। वहीं शुभमन के खाते में 7 शतक हैं।

कौन करेगा विकेटकीपिंग?

पंत की जगह अनुभवी ऋद्धिमान साहा को लिया गया है। आंध्रा के केएस भरत भी बतौर विकेटकीपर सिलेक्ट हुए हैं। लेकिन प्लेयिंग इलेवन में साहा के चांस ज्यादा हैं। साहा अबतक 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वहीं भरत के पास कोई इंटरनेशनल एक्सपीरियेंस नहीं है।

इसके बावजूद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भरत साहा से ज्यादा पीछे नहीं हैं। भरत ने कुल 78 मैचों में 9 शतक लगाए हैं। उनका हाई स्कोर 308 रन का है। जो कि उन्होंने फरवरी 2015 में गोवा के खिलाफ बनाया था। ऋद्धिमान का टॉप स्कोर नाबाद 203 रन का है। उनके खाते में 13 फर्स्ट क्लास सेंचुरी हैं। इनमें से तीन इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में आए हैं।

बनाम न्यूजीलैंड इंडिया की टेस्ट टीम

अजिंक्य रहाणे कप्तान, चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। (दूसरे टेस्ट में विराट कोहली कप्तान रहेंगे)

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

केन विलियमसन कप्तान, टॉम ब्लन्डैल उपकप्तान, कायल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, विलियम समरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, डैरिल मिचेल, विल यंग और नील वेगनर।

FOLLOW US ON TWITTER

cricindianow

Back to top