CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » अश्विन ने तोड़ा भज्जी का रिकॉर्ड, पर कौन है असली मैच विनर?

अश्विन ने तोड़ा भज्जी का रिकॉर्ड, पर कौन है असली मैच विनर?

पहला इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट ड्रॉ में खत्म हुआ। कानपुर में मैच का नतीजा का नतीजा भले न निकला हो, लेकिन मजा भरपूर आया। लास्ट सेशन में रोमांच टी-20 क्रिकेट से भी दोगुना रहा। हर गेंद पर जैसे धड़कन की रफ्तार बढ़ रही थी। इसी मैच में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट रिकॉर्ड बना गए। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को विकेट लेने के मामले में पछाड़ा।

अश्विन बने नं 3 इंडियन टेस्ट बॉलर

चेन्नई के रहने वाले अश्विन टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने में आगे रहे हैं। इस बार उन्होंने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। हरभजन के नाम 417 टेस्ट विकेट हैं। अश्विन इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में 6 विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए।

कानपुर टेस्ट की चौथी पारी में अश्विन ने यह कारनामा किया। उनका 418वां शिकार बने टॉम लाथम। अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

अश्विन ने चौथी पारी में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। फर्स्ट इनिंग में भी उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया था। कीवी ओपनर विल यंग दोनों पारियों में अश्विन का शिकार बने।

नवंबर 2011 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले अश्विन ने अबतक 80 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 150 पारियों में 24.48 के एवरेज से 419 विकेट लिए हैं। वे 30 पारियों में 5+ विकेट ले चुके हैं। यही नहीं, 7 मैचों में उन्होंने 10+ विकेट झटके हैं।

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के रिजल्ट

T20 में कीवी चारों खाने चित, इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीती

पंत ने फिर लगाया विनिंग सिक्स, मैच के साथ सीरीज जीती इंडिया

चौके के साथ जीती इंडिया, NZ को 5 विकेट से हराया

…पर कौन है असली मैच विनर?

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में स्पिनर्स हमेशा से मैच विनर रहे हैं। आंकड़ों के लिहाज से इस मामले में अश्विन हरभजन से थोड़े आगे हैं। उन्होंने अबतक 46 ऐसे टेस्ट खेले, जिनमें इंडिया जीती। अनिल कुंबले भी उनसे पीछे हैं। कुंबले 43 जीते हुए मैचों में टीम का हिस्सा रहे। हरभजन 42 मैच विनिंग प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा रहे।

ओवरऑल बॉलर्स की बात करें तो इशांत शर्मा सबसे लकी हैं। वे 48 विजयी टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे।

हालांकि जीत दिलाते हुए सर्वाधिक टेस्ट विकेट्स के मामले में अश्विन और कुंबले बराबरी पर हैं। दोनों ने 288-288 विकेट झटके हैं।

जीते हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर्स ये रहे-

बॉलरविकेट
अश्विन288
कुंबले288
हरभजन सिंह221
रवींद्र जडेजा165
इशांत शर्मा158
जहीर खान149
ये आंकड़े जीते हुए टेस्ट मैचों के हैं।

तोड़ चुके हैं डेनिस लिली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अश्विन फास्ट बॉलर नहीं हैं। लेकिन अपनी स्पिन से उन्होंने कई तेजतर्रार रिकॉर्ड बनाए हैं। वे टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले इंडियन हैं। उन्होंने करियर के महज 9वें मैच में यह आंकड़ा छुआ था।

इसके बाद 18वें मैच में अश्विन ने टेस्ट विकेट्स की सेंचुरी लगाई। इस मामले में भी फास्टेस्ट इंडियन रहे। फास्टेस्ट 150 (29वां मैच) और 200 (37वां मैच) विकेट लेने वाले वे नंबर 1 इंडियन हैं।

9 फरवरी 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने करियर के महज 45वें टेस्ट में 250 विकेट पूरे किये। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली का 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। लिली ने फरवरी 1981 में करियर के 48वें मैच में यह आंकड़ा छुआ था।

नवंबर 2017 में अश्विन ने 300वां विकेट लिया। नागपुर में श्रीलंका के पीएलएस गामगे वह कीमती रिकॉर्ड विकेट बने। अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया था। करियर के 54वें मैच में 300 विकेट पूरे कर उन्होंने डेनिस लिली का दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। लिली को 300 विकेट लेने में 56 टेस्ट मैच लगे थे।

फिर अश्विन ने की मुरलीधरन की बराबरी

2 अक्टूबर 2019 को आर अश्विन ने एक और कारनामा किया। इस बार उन्होंने दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने करियर के 66वें टेस्ट में 350वां विकेट लिया। मुरलीधरन ने भी 66वें टेस्ट में 350 विकेट लेकर विश्व कीर्तिमान बनाया था।

रिकॉर्ड लिस्ट यहीं नहीं रुकती। इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में अश्विन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। वे सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले इंडियन बने। उन्होंने यह उपलब्धि 77वें मैच में हासिल की। कुंबले ने करियर के 85वें टेस्ट में 400वां विकेट लिया था।

अश्विन मुरलीधरन से इस मामले में 5 टेस्ट पीछे रह गए।

इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर

बॉलर

विकेट

मैच

अनिल कुंबले

619

132

कपिल देव

434

131

आर अश्विन

419

80

हरभजन सिंह

417

103

इशांत शर्मा

311

105

जहीर खान

311

92

बिशन सिंह बेदी

266

67

चंद्रशेखर

242

58

जवागल श्रीनाथ

236

67

रवींद्र जडेजा

232

57

अश्विन के रिकॉर्ड पर भज्जी का रिएक्शन

FOLLOW US ON TWITTER

cricindianow

Back to top