Site icon CricIndiaNow

3 दिन में बांग्लादेश ढेर, जीत पर ये बोले विराट

india beat bangladesh in indore

इंडिया बांग्लादेश इंदौर टेस्ट रिजल्ट मेजबान के हक में रहा। इंडिया ने बांग्लादेश को इनिंग और 130 रन से हराया। पेसर मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल जीत के हीरो रहे। मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने 243 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं शमी ने मैच में 7 विकेट झटके।

क्या कहते हैं कप्तान

विनिंग कैप्टन विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “हमारे फास्ट बॉलर्स इस समय टॉप पर हैं। किसी भी टीम के पास एक या दो टॉप बॉलर होते हैं। हम लकी हैं कि 4-5 पेसर हमारे लिए क्लिक हो रहे हैं। पिच कंडीशन्स से इन्हें फर्क नहीं पड़ता। यही इस टीम का एक्स फैक्टर है। स्ट्रॉन्ग बॉलर्स किसी भी टीम की ताकत होते हैं। हमारा पूरा फोकस टीम के स्टैंडर्ड्स हाई रखना है। और हम इसमें सक्सेसफुल हो रहे हैं।”

आइए देखें तीन दिन में कैसे ढेर हुआ बांग्लादेश…

टॉस जीता, चुनी बैटिंग

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 नवंबर को शुरू हुआ पहला टेस्ट। बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मैच के महज छठे ही ओवर में फैसला गलत साबित हुआ।


विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया उमेश यादव ने। उन्होंने ओपनर इमरुल कयेस (6) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया। अगले ही ओवर में इशांत शर्मा ने सेकंड ओपनर शादमान इस्लाम को आउट किया।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने बैट्समैनों की खबर लेना शुरू किया। उन्होंने कुल 27 रन देकर 3 विकेट झटके। इशांत, उमेश और अश्विन को 2-2 विकेट मिले। महज 58.3 ओवरों में मेहमान टीम 150 रन पर ऑलआउट हुई।

खराब शुरुआत, फिर आई रनों की बाढ़

टीम इंडिया की स्टार्ट अच्छी नहीं रही। ओपनर रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर अबू जायेद का शिकार बने। इसके बाद मोर्चा संभाला मयंक अग्रवाल ने। फिर तो जैसे रनों की बाढ़ सी आ गई। मयंक ने 28 चौके और 8 छक्के बरसाते हुए 243 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (54), अजिंक्य रहाणे (86) और रवींद्र जडेजा (60*) ने उनका दूसरे छोर से साथ दिया। इंडिया ने अपनी इनिंग 493/6 के स्कोर पर डिक्लेयर की। बांग्लादेश के लिए अबू जायेद ने 4 विकेट लिए।

कहर बनकर टूटे शमी

मैच के तीसरे दिन सुबह ही इंडिया ने पारी डिक्लेयर कर दी। इस बार भी विकेट का श्रीगणेश उमेश यादव ने किया। उन्होंने कयेस को छठे ओवर में क्लीन बोल्ड किया। फिर अगले ओवर में इशांत शर्मा ने इस्लाम के स्टंप्स गिराए। फिर मोर्चा संभाला मोहम्मद शमी ने। उन्होंने 31 रन देकर 4 विकेट झटके।


मुश्फिकुर रहीम ने थोड़ा रेसिस्टेंस दिखाया और 64 रन की पारी खेली। लेकिन अश्विन की स्पिन के आगे नहीं टिक सके। अश्विन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। इनिंग के 70वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेशी पारी 213 रन पर सिमट गई।

अगला टेस्ट होगा PINK

इंडिया बांग्लादेश इंदौर टेस्ट रिजल्ट से मेजबान 1-0 से आगे है। सीरीज का लास्ट टेस्ट 22 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। यह टेस्ट डे-नाइट होगा। मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा। इसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। टीम इंडिया और फैन्स सभी को पिंक बॉल एक्सपीरिएंस का इंतजार है।

6 का स्पेशल नंबर

मैच की खास बात रही 6 नंबर। बांग्लादेश के दोनों ओपनिंग बैट्समैन दोनों ही इनिंग्स में 6-6 रन बनाकर आउट हुए। यही नहीं, बांग्लादेशी इनिंग के फर्स्ट विकेट छठवें ओवर में गिरे। बॉलर-बैट्समैन का कॉम्बिनेशन भी सिमिलर रहा। इमरुल कयेस को दोनों इनिंग्स में उमेश यादव ने आउट किया। वहीं दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम को इशांत शर्मा ने आउट किया।

FOLLOW US

Exit mobile version