Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
rishab pant poor keeping फिर से फिसड्डी पंत, ऐसे उड़ा मजाक CricIndiaNow
CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » फिर से फिसड्डी पंत, ऐसे उड़ा मजाक

फिर से फिसड्डी पंत, ऐसे उड़ा मजाक

rishab pant poor wicketkeeping फिर चर्चा में है। बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट टी-20 में उनकी खामियां फिर नजर आईं। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में ट्विटर पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ी। संजू सैमसन के फैन्स ने भी पंत को मौका दिए जाने को गलत बताया।

स्टंप से आगे निकले पंत के ग्लब्स

rishab pant poor wicketkeeping: पंत से सबसे पहली गलती मैच के 6th ओवर में हुई। युजवेंद्र चहल की बॉल पर उन्होंने लिटन दास को स्टंप किया। टीवी रिप्ले में दिखा कि पंत के ग्लब्स बॉल कलेक्ट करते वक्त स्टंप्स के आगे थे। डिलिवरी को नोबॉल करार दिया गया। बैट्समैन ने फ्री-हिट बॉल पर चौका लगाकर पंत का मजाक उड़ा दिया।

https://twitter.com/oldmanwin/status/1192448145407406081

..फिर ठीक की अपनी गलती

पंत ने अपनी गलती सुधारने में ज्यादा समय नहीं लगाया। 8वें ओवर में उन्होंने लिटन दास को रन आउट किया। वे 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बावजूद ट्विटर पर पंत का जमकर मजाक उड़ा।

कप्तान ने भी टपकाया कैच

मैच के 7वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने आसान कैच टपकाया। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर लिटन दास को जीवनदान दिया।

स्लो मोशन में स्टंपिंग

13वें ओवर की लास्ट बॉल पर फिर ट्विस्ट आया। युजवेंद्र चहल की बॉल पर रिषभ पंत ने स्टंपिंग की। इस बार बैट्समैन थे सौम्य सरकार। टीवी अंपायर ने पहले नॉटआउट का सिग्नल दिया। फिर गलती सुधार कर आउट की लाइट जली। टीवी रिप्ले में दिखा कि पंत ने बेहद धीमे स्टंपिंग की। पिछली गलती से सबक लेकर उन्होंने स्लो मोशन में स्टंपिंग को अंजाम दिया।

https://twitter.com/vaseem9999/status/1192453958918295558

कैसा है पंत का रिकॉर्ड

हरिद्वार (उत्तराखंड) के पंत पहली बार आईपीएल से चर्चा में आए थे। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा था। वे आईपीएल में दो सेंचुरी लगा चुके हैं। 2015 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। पहले मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई। वे दिल्ली रणजी टीम से खेलते हैं। टी-20 में इनका स्ट्राइकरेट 159 का है।

देखिए ट्विटर पर कैसे उड़ा पंत का मजाक…

https://twitter.com/kaushal_agrawal/status/1192450800313749504
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1192451662184468480

cricindianow

Back to top