विशाखापट्टनम में india vs west indies सीरीज मेजबान ने बराबर की। मेजबान ने वेस्ट इंडीज को 107 रन से हराया। 159 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 387/5 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरिबियाई टीम 43.3 ओवरों में 280 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऐसी रही मैच रिपोर्ट…
अच्छी रही शुरुआत
वेस्ट इंडीज के सामने 388 रन का पहाड़ था। मेहमानों की शुरुआत ठीक रही। ओपनर एविन लुईस और होप ने 61 रन जोड़े। लेकिन 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर ये जोड़ी टूटी। लुईस को शार्दुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया। वे 30 रन बनाकर लौटे। अभी स्कोर में 12 रन ही जुड़े थे कि पहले वनडे के हीरो हेटमायर रन आउट हो गए। इस विकेट में भी श्रेयस को श्रेय गया। इसके बाद जडेजा ने नए बैट्समैन रॉस्टन चेज को क्लीन बोल्ड किया।
ये भी पढ़ें – 1st वनडे में इंडिया ढेर, ये रहे हार के 3 कारण
टर्निंग पॉइंट रहा ये ओवर
पहले 3 विकेट 86 रन पर गंवाने के बाद वेस्ट इंडीज संभल गई थी। निकोलस पूरन ने होप के साथ 106 रन जोड़े। लेकिन 30वां ओवर मैच टर्नर साबित हुआ।
वह ओवर डाला मोहम्मद शामी ने। शामी ने ओवर की दूसरी बॉल पर पूरन को चलता किया। इस विकेट के लिए कुलदीप ने एक खूबसूरत कैच लपका। अगली गेंद पर कप्तान कायरन पोलार्ड विकेट के पीछे लपके गए। वे गोल्डन डक बने।
पूरन ने आउट होने से पहले 45 गेंदों में 75 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के लगे। यदि वे टिकते तो 287 का स्कोर भी छोटा पड़ जाता।
कुलदीप की हैट्रिक
शमी तो हैट्रिक से चूके, लेकिन कुलदीप ने यह कारनामा कर दिखाया। उन्होंने लगातार शाई होप, जेसन होल्डर और अलजार्री जोसेफ के विकेट लिए। इस हैट्रिक ने कैरिबियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
लास्ट विकेट फिर से मोहम्मद शामी ने लिया। उन्होंने 46 रन पर बैटिंग कर रहे कीमो पॉल को बोल्ड किया। उन्होंने कुल 39 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने इतने ही विकेटों के लिए 52 रन खर्चे। जडेजा ने 74 रन देकर 2 विकेट लिए। ठाकुर को 1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। फाइनल वनडे 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।
प्याज से महंगे रहे मेहमान बॉलर
प्याज से भी महंगे साबित हुए वेस्ट इंडीज के बॉलर। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का यह स्टेटमेंट india vs west indies विशाखापट्टनम वनडे का स्कोर बयां करता है। पहले मैच में फ्लॉप रहे इंडियन ओपनर्स ने पूरी कसर यहां पूरी की। दोनों की सेंचुरी के दम पर इंडिया ने 387/5 का स्कोर खड़ा किया। इसमें श्रेयस अय्यर की फिफ्टी और पंत की विस्फोटक इनिंग ने भी अहम योगदान दिया।
रोहित-राहुल की रिकॉर्ड ओपनिंग
वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने पहले बॉलिंग चुनी थी। लेकिन वे रोहित और राहुल के इरादों से अनजान थे। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से बल्लेबाजी की। रोहित ने कुल 138 बॉल्स में 159 रन बनाए। उनकी फिफ्टी राहुल के बाद पूरी हुई, लेकिन सेंचुरी पहले। उन्होंने अपनी इनिंग में 17 चौके और 5 छक्के लगाए।
दूसरी तरफ राहुल ने 102 रन बनाए। उनकी सेंचुरी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 227 रन की पार्टनरशिप की। वनडे इतिहास में इंडियन ओपनर्स द्वारा की यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ यह बेस्ट इंडियन ओपनिंग पार्टनरशिप भी है।
अय्यर-पंत ने दिखाया दम
रोहित और राहुल के बाद मोर्चा संभाला श्रेयस और पंत ने। श्रेयस ने महज 32 गेंदों में 53 रन बनाए। उनकी तेज पारी में 3 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। दूसरे छोर से पंत भी टॉप गेयर में दिखे। उन्होंने कुल 16 गेंदों में 39 रन बनाए। उन्होंने भी 3 चौके और 4 छक्के जड़े।
बची हुई कसर केदार जाधव ने पूरी की। उन्होंने 10 बॉल्स में 3 चौकों समेत 16* रन बनाए। रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले नाबाद रहे।
गोल्डन डक बने कोहली
करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे कोहली फ्लॉप रहे। वे पहली ही गेंद पर कायरन पोलार्ड का इकलौता शिकार बने। वे वनडे करियर में तीसरी बार गोल्डन डक बने। इससे पहले वेस्ट इंडीज के ही खिलाफ वे पहली गेंद पर आउट हुए थे। वह मैच नॉर्थ साउंड में 11 जून 2011 को खेला गया।
उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वे गोल्डन डक बने। वह मैच 27 जनवरी 2013 को धर्मशाला में था। इसके अलावा वे टेस्ट मैचों में दो बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं।
जमकर पिटे मेहमान
इन दोनों बल्लेबाजों ने कैरिबियाई गेंदबाजी की लय बिगाड़ दी। कप्तान पोलार्ड को 7 बॉलर आजमाने पड़े। उन्होंने खुद दो ओवर डाले, जिसमें 20 रन बने। मेहमान टीम का कोई बॉलर 10 ओवर पूरे नहीं कर पाया। कॉटरेल ने 83 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं कीमो पॉल को 57 रन के खर्च पर 1 विकेट मिला। तीसरा विकेट जोसेफ ने लिया। उसके लिए उन्हें 9 ओवर में 68 रन देने पड़े।