Site icon CricIndiaNow

NZ के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान बने रोहित

रोहित शर्मा टी20 कप्तान

rohit-sharma-t20-wc

टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया अगले चैलेंज के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 घरेलू सीरीज के लिए टीम का एलान मंगलवार, 9 नवंबर को हुआ। टी-20 टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई। केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया। टीम में क्या बदलाव किए गए, आइए जानते हैं।

पंड्या आउट, रुतुराज इन

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्टर्स कमेटी ने हार्दिक पंड्या को बाहर का रास्ता दिखाया है। उनका टी-20 वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस बेहद फीका रहा। उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया।

आईपीएल 2020-21 में ऑरेंज कैप जीतने वाले रुतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका मिला है। उनके साथ ही पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को टीम में जगह मिली है। इन दोनों का ही आईपीएल में प्रदर्शन सराहनीय रहा।

टीम में लौटे युजी

टी-20 के नंबर 1 स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी वापसी हुई है। सिलेक्टर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका नहीं दिया था। लेकिन उनकी जगह पर गए वरुण चक्रवर्ती के औसत प्रदर्शन ने युजी की वापसी करवा दी।

युजी ने टी-20 इंटरनेशनल में 63 विकेट झटके हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जसप्रीत बुमराह के खाते में हैं।

युजवेंद्र के अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर भी शामिल किए गए हैं।

टी-20 टीम इस प्रकार से है-

रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल वाइस कैप्टन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

तीन मैचों की सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया का दौरा करेगी। इस टूर पर वो 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 19 नवंबर को रांची में होगा। तीसरा और अंतिम मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

FOLLOW US

Exit mobile version