CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » 3 रिकॉर्ड्स पर हुआ रुतु का ‘राज’, दी सचिन को भी मात

3 रिकॉर्ड्स पर हुआ रुतु का ‘राज’, दी सचिन को भी मात

IPL 2021 की चैंपियन बनी चेन्नई सुपरकिंग्स। ऐसे तो क्रिकेट का खेल टीम एफर्ट से जीता जाता है। लेकिन इस सीजन में टीम की सक्सेस का एक्स फैक्टर रहे ओपनर रुतुराज गायकवाड़। उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन बना ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया।

इन रिकॉर्ड्स पर हुआ रुतु का राज

रुतुराज ने 16 मैचों में 45.35 की एवरेज से 635 रन बनाए। इस रनों के पहाड़ में 1 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। फाइनल मैच शुरू होने से पहले नंबर 1 पर पंजाब के केएल राहुल थे। लेकिन रुतुराज ने कुल 32 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली।

पहला रिकॉर्ड

रुतुराज ऑरेंज कैप पाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इससे पहले आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड सिर्फ कैप्ड प्लेयर्स ने बनाए हैं।

दूसरा रिकॉर्ड

रुतुराज यह टाइटल पाने वाले यंगेस्ट प्लेयर भी हैं। उन्होंने 24 साल 258 दिन की एज में यह कारनामा किया है। उनसे युवा ऑरेंज कैप होल्डर सिर्फ केएल राहुल थे, जिन्होंने पिछले सीजन में यह टाइटल जीता।

तीसरा रिकॉर्ड

आईपीएल में महज दूसरी बार चैंपियन टीम के प्लेयर ने यह खिताब जीता है। रुतुराज से पहले रॉबिन उथप्पा ने यह कारनामा किया था। साल 2014 में केकेआर चैंपियन बनी। साथ ही उसके बैट्समैन रॉबिन उथप्पा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (660) रन बनाए।
इसके अलावा किसी भी सीजन में चैंपियन टीम का प्लेयर ऑरेंज कैप होल्डर नहीं रहा। सचिन तेंदुलकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे, लेकिन उनकी टीम भी फाइनल में फेल हुई थी।

इमर्जिंग प्लेयर का खिताब भी

रुतुराज को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब भी मिला। उन्होंने इस मामले में पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल को पीछे छोड़ा। 32 विकेट लेने वाले हर्षल इस खिताब की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन रुतुराज की फाइनल परफॉर्मेंस ने उन्हें जितवा दिया।

ऑरेंज कैप विनर और उनकी टीमों के रिकॉर्ड

पहला सीजन – साल 2008

शॉन मार्श ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 616 रन बनाए। वे ऑरेंज कैप विनर रहे। टीम परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा। टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही। लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।

दूसरा सीजन – साल 2009

चेन्नई सुपरकिंग्स के मैथ्यू हेडन ने 572 रन बनाए। वे सीजन के टॉप स्कोरर रहे। टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंची।

तीसरा सीजन – साल 2010

मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर ऑरेंज कैप जीते थे। उन्होंने सीजन में 618 रन बनाए थे। उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची थी। लेकिन खिताबी भिड़ंत में चेन्नई सुपरकिंग्स बाजी मार गई। सचिन रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर भी चूक गए।

चौथा सीजन – 2011

टी-20 के किंग क्रिस गेल ने यह खिताब जीता। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 608 रन बनाए। उनकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। लेकिन फाइनल में चेन्नई से मात खा गई।

5वां सीजन – 2012

इस साल भी क्रिस गेल का बल्ला बोला। उन्होंने बेंगलुरु के लिए 733 रन बनाए। लेकिन टीम का ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर रही।

6वां सीजन – 2013

चेन्नई सुपरकिंग्स के माइकल हसी ने यह खिताब जीता। उन्होंने सीजन में 733 रन बनाए। उनकी दमदार परफॉर्मेंस से टीम फाइनल में पहुंची। इस बार मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर ऑरेंज कैप को फिर से अनलकी साबित कर दिया।

7वां सीजन – 2014

रॉबिन उथप्पा ने ऑरेंज कैप को पहली बार लकी बनाया। उन्होंने केकेआर के लिए 660 रन बनाए। साथ ही उनकी टीम चैंपियन भी बनी।

रॉबिन उथप्पा 2014 आईपीएल के ऑरेंज कैप विनर

8वां सीजन – 2015

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने 562 रन बनाए। वे ऑरेंज कैप जीते, लेकिन टीम का परफॉर्मेंस खराब रहा। टीम छठवें नंबर पर रही।

9वां सीजन – 2016

इस सीजन में विराट कोहली का बल्ला बोला। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 973 रन बनाए। यह किसी भी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है। इस बार RCB टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन हैदराबाद से हार गई।

10वां सीजन – 2017

वॉर्नर सनराइजर्स के लिए एक बार फिर चमके। उन्होंने 641 रन बनाए। उनकी टीम लेकिन फेल रही। एलिमिनेटर मैच में केकेआर ने हराया।

11वां सीजन – 2018

इस सीजन में हैदराबाद के केन विलियमसन ने ऑरेंज कैप जीती। उन्होंने 735 रन बनाए। टीम को फाइनल में भी पहुंचाया। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन बनी।

12वां सीजन – 2019

सनराइजर्स के डेविड वॉर्नर एक बार फिर ऑरेंज कैप जीते। उन्होंने सीजन में 692 रन बनाए। लेकिन टीम नहीं चमक पाई। हैदराबाद चौथे नंबर पर रही। एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया।

13वां सीजन – 2020

किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ने 670 रन बनाए। लेकिन उनकी टीम फेल रही। 14 में से कुल 6 मैच टीम जीत सकी। पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर रही।

cricindianow

Back to top