CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » टी-20 डेब्यू मैच में कितना था सचिन का स्कोर?

टी-20 डेब्यू मैच में कितना था सचिन का स्कोर?

16 नवंबर क्रिकेट वर्ल्ड के लिए एक भावुक दिन है। इसी दिन क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आखिरी बार मैदान पर बतौर खिलाड़ी उतरे थे। उनके रिटायरमेंट ने करोड़ों क्रिकेट फैन्स के दिल तोड़े थे। इस बात को 8 साल बीत चुके हैं। लेकिन आज भी फैन्स सचिन के क्रिकेट रिकॉर्ड गूगल करते रहते हैं।

सचिन के रिटायरमेंट की 8वीं एनिवर्सरी पर जानिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब।

पहला सवाल – टी-20 डेब्यू मैच में कितना था सचिन का स्कोर?

मास्टर ब्लास्टर ने करियर में कुल 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला। उस इकलौते मैच में सचिन ने 10 रन बनाए और 1 विकेट भी झटका। वह मैच था साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में। 1 दिसंबर 2006 को हुए मैच में इंडिया 6 विकेट से जीती थी। टीम के कप्तान थे वीरेंद्र सहवाग। इस मैच में भी सचिन-वीरू की जोड़ी ने ओपन किया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17 रन जोड़े। सचिन का कीमती विकेट चार्ल्स लैंगवेडेल्ट ने लिया। वे क्लीन बोल्ड हुए थे।

घरेलू टी-20 की बात करें तो सचिन ने 96 मैच खेले हैं। उनके खाते में 1 सेंचुरी समेत 2797 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें – शारजाह के किंग थे सचिन.. पर इस मामले में रहे फेल

दूसरा सवाल – सचिन कितनी बार 99 पर आउट हुए?

इसका जवाब है, तीन बार, वो भी वनडे में। वे एक ही साल में तीन बार 99 पर आउट हुए। वह अनलकी साल था 2007।

पहला मौका था फ्यूचर कप का पहला मैच। 26 जून 2007 को इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से बेलफास्ट में था। सचिन ने उस मैच में 143 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए थे। वे सेंचुरी से महज एक रन दूर थे। लेकिन वह कीमती एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए थे। उन्हें साउथ अफ्रीका के वान विक ने विकेटकीपर मार्क बाउचर के साथ मिलकर रन आउट किया था। टीम इंडिया ने वह मैच 4 विकेट से गंवाया था।

दूसरा मौका उसी साल के इंग्लैंड टूर पर आया। 24 अगस्त 2007 को ब्रिस्टल में होस्ट टीम से वनडे था। सचिन ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों व 1 छक्के की मदद से 99 रन बनाए थे। इस बार उनसे शतक छीना एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने। इनिंग के 32वें ओवर में फ्लिंटॉफ की बॉल पर सचिन विकेट के पीछे मैट प्रायर द्वारा लपके गए थे। उस मैच में कप्तान रहे राहुल द्रविड़ भी सेंचुरी से चूके थे। वे 92 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इंडिया ने वह मैच 9 रन से जीता था।

…फिर पाकिस्तान ने छीना सचिन की सेंचुरी

तीसरा मैच हुआ पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में। पाकिस्तान इंडिया टूर पर था। सचिन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 91 गेंदों में 99 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इनिंग में 14 चौके और 1 छक्का लगाया था। लेकिन इस बार भी वे महज एक रन से चूक गए। इस बार उन्हें 99 पर आउट किया उमर गुल ने। इंडिया वह मैच 4 विकेट से हारा। इस सीरीज में टीम के कप्तान थे महेंद्र सिंह धोनी।

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 10 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। लेकिन वे कभी 99 रन पर आउट नहीं हुए। टेस्ट मैचों में सचिन 98 रन पर 1 बार, 97 रन पर 1 बार, 96 रन पर 1 बार, 94 रन पर दो बार, 92 रन पर 2 बार, 91 रन पर 2 बार और 90 रन पर 1 बार आउट हुए।

वनडे में वे 18 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हुए।

तीसरा सवाल – जब सचिन ने शतक लगाया, कितनी बार भारत जीता?

सचिन तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाईं। इनमें से 51 टेस्ट में तो 49 वनडे में लगीं। वनडे मैचों में सचिन की 33 सेंचुरीज ने टीम की जीत में कॉन्ट्रीब्यूट किया। टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा महज 20 सेंचुरी का है। टीम को जीत दिलाते हुए सेंचुरी लगाने में सचिन थोड़े पीछे रहे।

टेस्ट मैचों में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। उनकी 30 सेंचुरी मैच जीतने में हेल्पफुल रहीं। टीम को जीत दिलाते हुए सर्वाधिक सेंचुरी लगाने वाले बैट्समैन ये रहे-

रिकी पोंटिंग – 30
स्टीव वा – 25
डॉन ब्रेडमैन – 23
मैथ्यू हेडन – 23
जैक्स कैलिस – 22
सचिन तेंदुलकर – 20

सचिन का वनडे रिकॉर्ड

वनडे की बात करें, तो यह कीर्तिमान 11 अगस्त 2019 तक सचिन के क्रिकेट रिकॉर्ड में जुड़ा था। विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में सेंचुरी लगाकर सचिन को पछाड़ा। विराट सचिन से दो शतक आगे निकल चुके हैं। वनडे जीतते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी के रिकॉर्ड होल्डर ये रहे-

विराट कोहली – 35
सचिन तेंदुलकर – 33
रिकी पोंटिंग – 25
हाशिम अमला – 24
सनथ जयसूर्या – 24

चौथा सवाल – सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक किसके खिलाफ लगाया?

क्रिकेट रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन के नाम यह खास कीर्तिमान है। वे वर्ल्ड के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं। सचिन जैसे-जैसे 100वें शतक की ओर बढ़े, उनसे ज्यादा उनके फैन्स बेचैन होते रहे। उन्होंने 12 मार्च 2011 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में 111 रन की पारी खेली। यह उनका 99वां शतक था। इसके बाद तो जैसे हर पारी में आउट होने के बाद 100वें शतक की बात उठने लगी।

2011 में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 85 रन बनाए। बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद उन पर सवाल उठने लगे। तेंदुलकर ने पचासा तो जमाया, लेकिन सेंचुरी क्यों नहीं कर पाए? इंग्लैंड टूर पर ओवल टेस्ट की पहली इनिंग में उन्होंने 91 रन बनाए। लेकिन एक बार फिर शतक से चूक गए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट में उन्होंने 94 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टूर पर लगातार पारी में 73 और 80 रन बनाए। लेकिन शतक उनसे दूर ही रहा।

16 मार्च 2012 को सचिन का 100वां शतक फाइनली पूरा हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 114 रन की पारी खेली। शतकों के शतक का इंतजार 99वीं सेंचुरी से 33 पारियों के बाद खत्म हुआ। वह एक सेंचुरी जैसे उनके करियर की सबसे मुश्किल सेंचुरी साबित हुई।

सचिन के क्रिकेट रिकॉर्ड – किस देश के खिलाफ लगाए कितने शतक

टीमसेंचुरी (टेस्ट-वनडे कम्बाइन्ड)
बनाम ऑस्ट्रेलिया20
बनाम श्रीलंका17
बनाम साउथ अफ्रीका12
बनाम इंग्लैंड9
बनाम न्यूजीलैंड9
बनाम जिम्बाब्वे8
बनाम वेस्ट इंडीज7
बनाम पाकिस्तान7
बनाम बांग्लादेश6
बनाम केन्या4
बनाम नामीबिया1

FOLLOW US ON TWITTER

cricindianow

Back to top