Site icon CricIndiaNow

इंडियन टीम का एलान, श्रीलंका सीरीज से पहले चाहर-सूर्य चोटिल

इंडियन टेस्ट टीम

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ। सिलेक्टर्स ने रिद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा को इंडियन टेस्ट टीम से ड्रॉप किया। साथ ही टेस्ट टीम के कप्तान का नाम भी साफ हो गया। रोहित शर्मा इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। वहीं दूसरी तरफ टी-20 सीरीज से ठीक पहले दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से बाहर हो गए। सिलेक्टर्स ने उनका कोई रिप्लेसमेंट अनाउंस नहीं दिया है।

सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने ड्रॉप हुए खिलाड़ियों को रणजी खेलने की सलाह भी दी है। उनका कहना है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन सभी चार खिलाड़ियों की टीम में वापसी करवा सकता है।

ये भी पढ़ें – वर्ल्ड कप के 3 हीरो… जिन्हें मिला गुमनामी का गम

पिछले कुछ समय से रहाणे और पुजारा दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से उन पर दबाव बन रहा था। यही नहीं, फास्ट बॉलिंग में भी ईशांत फीके नजर आ रहे थे। साहा का प्रदर्शन इन तीनों से थोड़ा बेहतर जरूर था। लेकिन रिषभ पंत और ईशान किशन की परफॉर्मेंस ने उन्हें भी इंडियन टेस्ट टीम बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दो मैचों के लिए इंडियन टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हुनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार।

बुमराह टी-20 टीम में भी उप-कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उपकप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह को दिया गया है। टीम में रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की वापसी हुई है। वहीं शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली को आराम दिया गया है।

इंडियन टी-20 टीम कुछ इस प्रकार से है-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।

Exit mobile version