SRH vs RCB match में हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु को 25 रन से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का स्कोर बनाया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 विकेट गंवाकर 262 रन ही बना सकी। रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी लगाने वाले ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
SRH बनाम RCB मैच में टूटा 7 साल पुराना रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस टॉस तो नहीं जीत सके, लेकिन बेंगलुरु के कप्तान ने जो फैसला लिया वह हैदराबाद के लिए सौगात साबित हुआ। आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन SRH के बल्लेबाजों ने विपक्ष के फैसले को गलत साबित कर दिया। इसी रनों के सैलाब में 7 साल पुराना रिकॉर्ड धराशायी हो गया।
यह रिकॉर्ड था सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज सेंचुरी। ओपनर ट्रेविस हेड ने कुल 39 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 9 चौकों व 8 गगनचुंबी छक्कों से सजी 102 रन की शानदार पारी खेली। यह रिकॉर्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वार्नर के नाम था। वार्नर ने 30 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैदराबाद में कुल 43 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।
IPL की चौथी फास्टेस्ट सेंचुरी
ओवरऑल आईपीएल की यह चौथी फास्टेस्ट सेंचुरी भी रही। इससे तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल (30 गेंद), यूसुफ पठान (37 गेंद) और डेविड मिलर (38 गेंद) ने लगाया है।
ट्रेविस हेड ने अपनी पारी का आगाज ही चौके के साथ किया था। अपनी अगली गेंद पर उन्होंने बेहतरीन छक्का लगाया। अगले दो ओवर वे थोड़े शांत रहे, लेकिन मैच के 5वें ओवर से उन्होंने धावा बोलना शुरू कर दिया। लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद यश दयाल के ओवर में उन्होंने अकेले 19 रन बना दिए।
SRH vs RCB match के शुरुआत में सस्ते रहे विल जैक्स सातवें ओवर में जमकर पिटे। हेड ने उनके उस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया।
अभिषेक के साथ साझेदारी
SRH vs RCB match में ट्रेविस हेड की पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाया। दोनों ने साथ मिलकर बेहतरीन पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी निभाई।
सबसे बड़ा स्कोर अब भी हैदराबाद के नाम
15 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए SRH vs RCB match में एक और रिकॉर्ड बना। यह था आईपीएल में सबसे बड़े टीम स्कोर का। सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च 2024 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277/3 का स्कोर के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
आईपीएल के इस सीजन में यह रिकॉर्ड तीसरी बार बना। इससे पहले 3 अप्रैल को डेल्ही कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 272/7 का स्कोर बनाया था। इस स्कोर के साथ केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा 23 अप्रैल 2013 को बनाए सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बेंगलुरु ने उस मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था। उस मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की धुआंधार नाबाद पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जोकि अब भी बरकरार है।
आईपीएल के टॉप 5 टीम स्कोर ये रहे-
287/3 – सनराइजर्स हैदराबाद – बनाम RCB – 15 अप्रैल 2024
277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद – बनाम मुंबई इंडियंस – 27 मार्च 2024
272/7 – कोलकाता नाइटराइडर्स – बनाम डेल्ही कैपिटल्स – 3 अप्रैल 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – बनाम पुणे वॉरियर्स – 23 अप्रैल 2013
262/7 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 15 अप्रैल 2024