टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में कीवी टीम 8 विकेट से जीती। पहले बैटिंग करने उतरे अफगानिस्तान ने 125 रन का लक्ष्य रखा। नजीबुल्लाह जदरान ने 73 रन की पारी खेली। लेकिन कीवी टीम ने 11 बॉल शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन ने 40* रन बनाए। डेवॉन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाले ट्रेंट बाउल्ट मैन ऑफ द मैच चुने गए।
बाउल्ट की लाजवाब बॉलिंग
अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। महज तीसरे ही ओवर में उनका फैसला गलत साबित हुआ। एडम मिल्न ने ओपनर मोहम्मद शहजाद को विकेट के पीछे लपकवाया। वे कुल 4 रन बना सके।
मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बाउल्ट ने दूसरा विकेट लिया। उन्होंने हजरतुल्लाह जजई को शॉर्ट बॉल से फंसाया। जजई मिडविकेट के ऊपर से फ्लिक शॉट खेल रहे थे। लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए वहां तैनात मिचेल सेंटनर को कैच थमा बैठे। वे कुल 2 रन बना सके।
नजीबुल्लाह जदरान ने एक छोर से पारी को संभाला। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। कप्तान नबी टिकते नजर आ रहे थे। लेकिन 18वें ओवर में वे भी टिम साउथी का शिकार बन बैठे।
बाउल्ट ने जदरान का कीमती विकेट 19वें ओवर में लिया। उनके अलावा बाउल्ट ने करीम जनत को भी सस्ते में आउट किया। बाउल्ट ने कुल 17 रन देकर 3 विकेट झटके। साउथी ने 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। एडम मिल्न और जेम्स नीशम को 1-1 विकेट मिला।
सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड
125 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा कठिन नहीं रहा। कीवी बल्लेबाजों ने कुल 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 28 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड किया। डैरिल मिचेल ने 17 रन की उपयोगी पारी खेली। वे मुजीब उर रहमान की बॉल पर आउट हुए।
कप्तान केन विलियमसन ने कॉनवे के साथ टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौके लगाते हुए नाबाद 40 रन बनाए। कॉनवे ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 68 रन की साझेदारी हुई।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई। टूर्नामेंट में कीवी टीम ने 5 में से 4 मैच जीते और 1 गंवाया। नॉकआउट्स में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा।
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच प्लेयिंग इलेवन
अफगानिस्तान – हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी कप्तान, गुलबदिन नईब, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल हक, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान।
न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन कप्तान, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउथी, ईश सोढी और ट्रेंट बाउल्ट।
जीतकर भी आउट हुआ साउथ अफ्रीका
ग्रुप 1 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्वालिफाई कर गई हैं। शनिवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज पर आसान जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट बेहतर किया।
वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बड़ी जीत दर्ज करनी थी। लेकिन वह महज 10 रन से जीता। नेट रन रेट के बेसिस पर वह बाहर हो गया।