CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » T20 में कीवी चारों खाने चित, इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीती

T20 में कीवी चारों खाने चित, इंडिया ने सीरीज 3-0 से जीती

कोलकाता के ईडन गार्डेन्स पर इंडिया ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया। Ind vs NZ टी20 सीरीज का तीसरा मैच मेजबान ने 73 रन से जीता। 9 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच रहे। सीरीज 3-0 से मेजबान टीम के नाम हुई। कप्तान रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

कीवी टीम पर यह लगातार दूसरी क्लीन स्वीप है। इससे पहले जनवरी 2020 में हुई 5 टी-20 मैचों की सीरीज इंडिया 3-0 से जीती थी। सीरीज के शेष दो मैच टाई रहे थे।

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

Ind vs NZ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता। इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनर केएल राहुल को आराम दिया गया। उनकी जगह ईशान किशन ने कप्तान रोहित के साथ ओपन किया।

रोहित ने अपनी लय जारी रखते हुए पचासा जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए। रोहित ने इस पारी के दौरान ईशान के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 7वें ओवर में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने ईशान को विकेट के पीछे लपकवाया। वे 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए।

7वें ओवर में ही सेंटनर ने नए बैट्समैन सूर्यकुमार यादव को आउट किया। वे खाता तक नहीं खोल सके। रोहित ने अगले बैट्समैन रिषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 12 रन जोड़े। 9वें ओवर की लास्ट बॉल पर पंत सेंटनर का तीसरा शिकार बने।

पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर। कप्तान रोहित ने श्रेयस के साथ चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी की। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित आउट हुए। ईश सोढ़ी ने अपनी ही गेंद पर एक सेंसेशनल कैच लेकर रोहित को पवैलियन की राह दिखाई।

Ind vs NZ टी20 में दीपक ने खेली मैच टर्निंग इनिंग

कप्तान के आउट होने के बाद श्रेयस ने वेंकटेश अय्यर के साथ उपयोगी साझेदारी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। लेकिन 16वें ओवर में बड़ा टर्न आया। उस ओवर की 5वीं गेंद पर वेंकटेश आउट हुए। ट्रेंट बाउल्ट ने उनका विकेट झटका। फिर 17वें ओवर की पहली ही बॉल पर श्रेयस आउट हुए। उन्हें एडम मिल्न ने चलता किया।

दो सेट बैट्समैन के तीन गेंदों में आउट होने से टीम डगमगा गई थी। स्कोरबोर्ड पर 139 रन ही जुड़ पाए थे। ऐसे में दीपक चाहर ने एक तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने महज 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

दीपक से पहले हर्षल पटेल ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए। इन दो फटाफट इनिंग्स की बदौलत इंडिया ने 184/7 का मजबूत स्कोर बनाया।

मैच में कप्तानी कर रहे मिचेल सेंटनर बेस्ट बॉलर रहे। उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

चला अक्षर की फिरकी का जादू

185 रन का टारगेट अचीव करने के लिए जरूरत थी तेज शुरुआत की। मार्टिन गप्टिल ने डैरिल मिचेल के साथ यही किया। दोनों ने महज 2 ओवरों में 21 रन बनाए। इसमें ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन गप्टिल का रहा।

तीसरे ओवर में कप्तान रोहित ने स्पिनर अक्षर पटेल को उतारा। अक्षर ने कप्तान का मान रखा और पहली ही गेंद पर विकेट झटका। मिचेल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हर्षल पटेल द्वारा लपके गए। वे कुल 5 रन बना सके।

उसी ओवर की लास्ट बॉल पर अक्षर ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने नए बैट्समैन मार्क चैपमैन को आउट किया। रिषभ पंत ने एक बेहतरीन स्टंपिंग को अंजाम दिया। वे शून्य पर आउट हुए।

पांचवें ओवर में अक्षर ने तीसरे खतरनाक बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड किया। वे भी खाता नहीं खोल पाए। अक्षर ने 3 ओवर की बॉलिंग में कुल 9 रन देकर 3 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें – चौके के साथ जीती इंडिया, NZ को 5 विकेट से हराया

चहल ने लिया कीमती विकेट

टीम में वापसी कर रहे युजवेंद्र चहल ने आते ही अपना कमाल दिखाया। कीवी पारी में सबसे बड़ा कॉन्ट्रीब्यूशन मार्टिन गप्टिल का रहा। उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन बनाए। वे 4 चौके और 4 छक्के लगाकर तूफानी पारी की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन उन पर फुलस्टॉप लगाया युजवेंद्र ने।

चहल ने 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर गप्टिल का विकेट लिया। गप्टिल ने खराब शॉट खेला और लॉन्ग ऑन पर तैनात सूर्यकुमार ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।

युजवेंद्र ने 26 रन देकर गप्टिल का कीमती विकेट लिया।

काम आई ईशान किशन की फुर्ती

टीम इंडिया की जीत में ईशान किशन का भी बड़ा हाथ रहा। उन्होंने दो बेहतरीन रन आउट किये। विकेटों के पतझड़ के बीच गप्टिल और टिम सीफर्ट के बीच साझेदारी बन रही थी। गप्टिल के आउट होने के बाद भी सीफर्ट टिके हुए थे। ईशान ने उन्हें चलता किया।

कीवी इनिंग के 12वें ओवर में सीफर्ट ने दो रन लेने का असफल प्रयास किया। उस शॉट पर दूसरा रन संभव नहीं था। लेकिन सीफर्ट दूसरे के लिए भाग गए। डीप मिडविकेट पर तैनात ईशान ने एक बेहतरीन थ्रो कीपर रिषभ पंत की ओर किया। पंत ने गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की। सीफर्ट 17 रन बनाकर रन आउट हुए।

इसके बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर भी एक रन आउट हुआ। इस बार ईशान ने कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर को आउट किया। ईशान का थ्रो सीधे स्टंप पर आकर लगा। सेंटनर कुल 2 रन बना सके।

न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवरों में 111 रन के स्कोर पर आउट हुई। इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 9 रन देकर 3 विकेट झटके। हर्षल पटेल ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और वेंकटेश अय्यर को 1-1 विकेट मिला।

FOLLOW US ON TWITTER

cricindianow

Back to top