Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
विराट ने यूं सेलिब्रेट किया BDay, देखें PHOTOS CricIndiaNow virat kohli birthday
CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » विराट ने यूं सेलिब्रेट किया BDay, देखें PHOTOS

विराट ने यूं सेलिब्रेट किया BDay, देखें PHOTOS

virat kohli birthday: कैप्टन विराट कोहली 5 नवंबर को 31 साल के हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर कीं। वे पत्नी अनुष्का के साथ भूटान ट्रेकिंग के लिए गए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- “ट्रेकिंग के दौरान हम थक गए थे। सुस्ताने के लिए हम यहां एक परिवार के घर पहुंचे। वे बिल्कुल नहीं जानते थे कि हम सेलिब्रिटी हैं। इसके बावजूद हमारा गर्मजोशी से स्वागत हुआ। हमने उनके साथ चाय पी और कुछ समय बिताया।

PLAY VIRAT KOHLI QUIZ

बता दें कि विराट को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम मिला है। वे टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। जो कि 14 नवंबर से शुरू होगी। 

विराट का बर्थडे मैसेज

virat kohli birthday : विराट कोहली ने बर्थडे की सुबह ट्विटर पर एक नोट शेयर किया। उन्होंने यह नोट अपने ही नाम लिखा है जब वे 15 साल के थे। उनका नोट कुछ ऐसा है…

Hi चीकू

सबसे पहले हैप्पी बर्थडे। मुझे यकीन है कि तुम मुझसे अपने फ्यूचर से जुड़े कई सवाल पूछना चाहते हो। मुझे माफ करना सभी जवाब नहीं दे पाऊंगा। क्योंकि बिना जाने ही हर सरप्राइज स्वीट लगता है। हर चैलेंज थ्रिलिंग लगता है और हर निराशा एक मौका नजर आती है। तुम्हें अभी समझ नहीं आएगा। लेकिन किसी भी मंजिल से ज्यादा वहां का सफर अहम होता है। और यह सफर सुपर है।

लाइफ के पास तुम्हारे लिए कई बड़ी चीजें हैं। लेकिन तुम्हें हर मौके के लिए तैयार रहना है। जैसे ही मिले झपट लो। किसी चीज को हल्के में मत लो। तुम फेल होगे। सब होते हैं। लेकिन प्रॉमिस करो तुम उठोगे। पहली बार हारे तो क्या, फिर से ट्राय करोगे।

तुम्हें कई लोगों का प्यार मिलेगा तो कुछ का गुस्सा भी। कई ऐसे भी मिलेंगे जो तुम्हें जानते ही नहीं। उनकी परवाह मत करना, बस खुद पर यकीन रखो।

मैं जानता हूं तुम अभी भी उन जूतों के बारे में सोच रहे हो जो डैड ने गिफ्ट नहीं किए। जो प्यार की झप्पी उन्होंने तुम्हें बर्थडे मॉर्निंग में दी, उसके कम्पैरिजन में वो कुछ भी नहीं। तुम्हें लगता है मम्मी-पापा हमें नहीं समझते। लेकिन याद रखो, सिर्फ फैमिली ही हमें अनकंडीशनल प्यार करती है। उन्हें अपना प्यार दो, रिस्पेक्ट दो। उनके साथ जितना हो सके टाइम स्पेंड करो। पापा से कहो- आई लव यू अ लॉट। आज ही कहो। कल भी कहना। जब-जब मौका मिले तब कहना। 

फाइनली, अपने दिल की सुनो। अपने ड्रीम्स का पीछा करो। दुनिया को दिखा दो, बड़े सपने देखने से ही बदलाव आता है। Be you.

और… मम्मी के पराठों के मजे लो। आने वाले टाइम में उनकी कीमत समझ आएगी।

तुम्हारा विराट।

हर दिन सुपर बनाओ।

देखिए विराट- अनुष्का की रीसेंट फोटो…

virat kohli birthday
भूटानी फैमिली के साथ विराट कोहली और उनकी वाइफ।
anushka sharma in bhutan
अनुष्का विराट कोहली ने इस फोटो के साथ लिखा- Today, during our 8.5 km uphill trek we stopped by a small village on a mountain to pet and feed a baby calf who was born just 4 months ago. While we did that the owner of the house asked us if we were tired and wanted to have a cup of tea ?
virat and anushka in bhutan
virat kohli diwali celebration
विराट और अनुष्का ने दिवाली पर यह फोटो शेयर की।
virat kohli with anushka
यह फोटो 1 नवंबर को शेयर की गई।

FOLLOW US

cricindianow

Back to top