टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज वार्म अप मैच में जीत के साथ किया। इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। मैच तो टीम ने जीत लिया, लेकिन रोहित शर्मा फील्ड से नदारद रहे। पहले मैच में रोहित क्यों नहीं खेले, फैन्स की जुबां पर यही सवाल है।
वार्म अप मैचों में टीमें फॉर्म से बाहर चल रहे प्लेयर्स आजमाती हैं। मेन टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के पास लय में आने का मौका होता है। लेकिन पहले मैच में रोहित शर्मा ने मौका मिस कर दिया।
लय में नहीं हैं रोहित
रोहित शर्मा आईपीएल में फीके नजर आए। उन्होंने 13 मैचों में कुल 381 रन बनाए। 13 पारियों में महज एक बार उन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ।
रोहित का फ्लॉप फॉर्म से मुंबई इंडियंस पर असर पड़ा। टीम क्वालिफाइंग दौर में नहीं पहुंच पायी।
इंटरनेशनल मैचों में भी वे फीके रहे हैं। 1 जनवरी 2020 से अबतक उन्होंने कुल 4 टी-20 खेले। जिनमें उन्होंने 140 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 65 रन का रहा है।
वनडे में जरूर उन्होंने एक सेंचुरी लगाई। 3 वनडे में उन्होंने 171 रन बनाए। वार्म मैचों के जरिए उन्हें लय में आने की जरूरत है।
क्या कोहली के वादे ने रोका रोहित को?
रोहित शर्मा के वार्म मैच से दूर रहने के पीछे कोहली हो सकते हैं। आईपीएल के दौरान उन्होंने ईशान किशन से कहा था कि वे टी-20 वर्ल्ड कप में ओपन करेंगे।
यह संभव है कि टीम मैनेजमेंट ने युवा बैट्समैन को कॉन्फिडेंस देने के लिए अनुभवी रोहित को रोका हो।
ईशान ने उठाया पूरा फायदा
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने मौके पर चौका लगाया। उन्होंने कप्तान का भरोसा बरकरार रखा। ईशान ने केएल राहुल के साथ ओपन किया।
मैच से पहले इंग्लैंड के बॉलर्स बेहतरीन फॉर्म में थे। लेकिन ईशान ने सभी को पटरी से उतार दिया। उन्होंने 46 मैचों में 7 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 70 रन बनाए। उन्होंने राहुल के साथ 82 रन की साझेदारी निभाई।
ईशान का परफॉर्मेंस देखते हुए कप्तान ने उन्हें रिटायर्ड नॉटआउट करवाया।
इस आईपीएल सीजन में वे मुंबई इंडियंस से खेले। उन्होंने 10 मैचों में 241 रन बनाए। इसमें 2 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। उनका हाईस्कोर 84 रन का रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे रोहित?
इंडिया अपना अगला वार्म अप बुधवार को खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रोहित उतर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले सुपर 12 मुकाबले से पहले रोहित को मैच प्रैक्टिस करनी ही होगी।
इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।
वरुण को भी मिलेगा मौका
रोहित के अलावा टीम वरुण चक्रवर्ती को भी आजमा सकती है। आईपीएल में वरुण ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने 17 मैचों में 18 विकेट झटके।
वरुण लेगब्रेक गुगली फेंकते हैं। उन्होंने इसी साल श्रीलंका टूर से करियर का आगाज किया। वहां खेले 3 मैचों में वे 2 विकेट ही ले पाए, लेकिन टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं।
अश्विन के फ्लॉप होने की स्थिति में वे टीम के बैकअप स्पिनर हो सकते हैं।