Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the health-check domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
युवराज सिंह का कमबैक! किस STAR को देखना चाहेंगे दोबारा? - CricIndiaNow
CricIndiaNow

क्रिकेट न्यूज से क्रिकेट रिकॉर्ड, मैच एनालिसिस, क्रिकेट क्विज और गॉसिप एक प्लेटफॉर्म पर।

Home » युवराज सिंह का कमबैक! किस STAR को देखना चाहेंगे दोबारा?

युवराज सिंह का कमबैक! किस STAR को देखना चाहेंगे दोबारा?

धनतेरस पर इंडिया के पॉपुलर क्रिकेटर युवराज सिंह ने कमबैक की बात कही। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर लिखा, “पब्लिक की डिमांड पर मैं फरवरी 2022 में कमबैक कर सकता हूं।” उनकी इस पोस्ट के बाद से ही फैन्स का एक्साइटमेंट चरम पर है। यदि पुराने धुरंधर सिर्फ एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापस आएं, तो आप किन-किन को देखना चाहेंगे मैदान पर फिर से एक बार? CricIndiaNow ने एक ऐसी ही धुरंधरों की प्लेयिंग इलेवन तैयार की है। आगे पढ़कर जानिए, क्या आपका फेवरेट है शामिल…

सचिन-गांगुली ओपनर

यदि ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए, तो बेशक हर फैन सिर्फ एक पेयर को दोबारा देखना चाहेगा। वह जोड़ी है सचिन-सौरव। तेंदुलकर और गांगुली दोनों ही देश के नंबर 1 ओपनर रहे हैं। इन दोनों धुरंधरों ने साथ में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।

सौरव और सचिन के नाम इंडिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का वनडे रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड 24 अक्टूबर 2001 को पार्ल में बना था। केन्या के खिलाफ मैच में इन दोनों स्टार्स ने 258 रन की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें – जब मुशर्रफ के सवाल पर गांगुली ने जड़ा सिक्स

दूसरे नंबर पर भी इसी जोड़ी का नाम है। 7 जुलाई 1998 को श्रीलंका के खिलाफ दोनों ने 252 रन की पार्टनरशिप की थी। वह मैच कोलंबो में खेला गया था।

वनडे में बेस्ट ओपनिंग पेयर का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन-गांगुली के नाम ही है। 1996 से साल 2007 के बीच दोनों ने 136 वनडे मैचों में ओपन किया। इन मैचों में इस जोड़ी ने 49.32 के एवरेज से 6609 रन बनाए। इसमें 21 सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। प्रेजेंट टीमों की कोई भी ओपनिंग जोड़ी इस रिकॉर्ड के करीब तक नहीं है।

एक मैच के लिए ही सही, फैन्स इस जोड़ी को मैदान पर जरूर खेलते देखना चाहेंगे। सचिन 48 साल के हैं और गांगुली 49। उम्र के लिहाज से दोनों का रिटायरमेंट तोड़ना मुश्किल है। लेकिन एक फ्रेंडली मैच में दोनों जलवा दिखा ही सकते हैं।

राहुल द्रविड़ – तीसरे नंबर पर

ओपनर के सस्ते में आउट होने पर फैन्स जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते रहे हैं, वह हैं राहुल द्रविड़। वनडे हो या टेस्ट, द्रविड़ इंडिया के मिस्टर डिपेंडेबल रहे हैं। इनके फैन्स की भी कमी नहीं है। एक कमबैक मैच के लिए इन्हें हर कोई खेलता देखना चाहेगा।

तीसरे नंबर पर खेलते हुए तीनों फॉर्मेट्स में इंडिया के लिए द्रविड़ नंबर 1 बैट्समैन हैं। उन्होंने इस पोजिशन पर 329 पारियों में बैटिंग की है। और साथ ही 48 के औसत से 14555 रन भी बनाए हैं। इनके नाम 35 सेंचुरी और 77 हाफ सेंचुरी भी शुमार हैं।

टेस्ट मैचों में द्रविड़ ने 219 पारियां तीसरे क्रम पर खेलीं। इनमें उन्होंने 52.88 के एवरेज से 10524 रन बनाए। उन्होंने 28 सेंचुरी भी इसी पोजिशन पर लगाईं। फैन्स उन्हें मैदान पर जरूर लौटते देखना चाहेंगे।

युवराज सिंह – चौथे क्रम पर

वनडे में फोर्थ पोजिशन पर बेस्ट इंडियन बैट्समैन रहे हैं युवराज। वे इस इंडियन रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ मो. अजहरुद्दीन ने बनाए। लेकिन फैन्स अजहर से ज्यादा युवराज को दोबारा खेलते देखना चाहेंगे।

युवी ने फोर्थ पोजिशन पर 108 वनडे इनिंग्स खेलीं। उन्होंने इस क्रम पर 3415 रन बनाए, जिसमें 6 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी शुमार हैं। करियर बेस्ट 150 रन की इनिंग उन्होंने इसी क्रम पर खेली।

युवराज अगर कमबैक मैच खेलते हैं, तो फैन्स उन्हें इसी पोजिशन पर देखना चाहेंगे।

विकेटकीपर – धोनी

जब युवराज सिंह का कमबैक हो सकता है तो उस कमबैक प्लेयिंग इलेवन में कप्तान कौन होगा? इसका जवाब बेशक महेंद्र सिंह धोनी होगा। धोनी ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान रिटायरमेंट अनाउंस किया था। हर फैन बस यही चाहता है कि धोनी को एक फेयरवेल मैच खेलने का मौका मिले। एक बार फिर से हेलिकॉप्टर शॉट देखने को हर फैन बेताब है।

धोनी ने बल्ले और कप्तानी दोनों से फैन्स के दिल जीते। बल्लेबाजी में वे वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर हैं। वहीं कप्तानी में बेस्ट स्ट्रैटेजिस्ट। धोनी वर्ल्ड के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिसने वनडे और टी-20 दोनों वर्ल्ड कप जीते हैं। यही नहीं, साथ ही वे टीम को टेस्ट में भी नंबर 1 का ताज पहना चुके हैं।

धोनी ने मैदान पर एकसाथ कई रोल निभाए। कप्तान, फिनिशर और विकेटकीपर, ये तीनों जिम्मेदारियां एकसाथ उठाना मजाक नहीं। लेकिन धोनी ने तीनों ही बखूबी निभाए। फैन्स धोनी को ब्ल्यू जर्सी में दोबारा जरूर देखना चाहेंगे।

जैक कैलिस – ऑलराउंडर

क्रिकेट का जुनून देश की सीमाएं नहीं मानता। इस कमबैक इलेवन में विदेशी खिलाड़ी भी वेलकम हैं। यदि किसी ऑलराउंडर को फैन्स दोबारा खेलते देखना चाहेंगे, तो वो हैं जैक कैलिस। साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी के फैन दुनियाभर में फैले हैं।

कैलिस ने बैट और बल्ले दोनों से कारनामे दिखाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 617 पारियों में 25534 रन भी बनाए। इसमें 62 सेंचुरी और 149 हाफ सेंचुरी भी शुमार हैं। यही नहीं, उन्होंने करियर में 577 विकेट भी झटके।

46 साल के कैलिस ने अपना लास्ट क्रिकेट मैच जनवरी 2016 में खेला था। फैन्स उन्हें एक बार फिर पिच पर खेलते जरूर देखना चाहेंगे।

डेल स्टेन – फास्ट बॉलर

युवराज सिंह का कमबैक यदि तीन साल बाद हो रहा है। तो साउथ अफ्रीकी स्टेन तो क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे चहेते फास्ट बॉलर हैं। फैन्स उन्हें दोबारा एक्शन में जरूर देखना चाहेंगे। वे साउथ अफ्रीका के बेस्ट फास्ट बॉलर रहे। तीनों फॉर्मेट्स मिलाकर 600+ विकेट लेने वाले वे महज तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हैं। उनकी रफ्तार से दुनियाभर के बल्लेबाज थर्राते रहे हैं।

स्टेन ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में कम्बाइन्ड 699 विकेट लिए। यदि उन्हें एक और इंटरनेशनल मैच मिलता है तो वे 700 विकेट क्लब में शामिल हो सकते हैं।

ब्रेट ली

वर्ल्ड के मोस्ट फेवरेट फास्ट बॉलर हैं ब्रेट ली। ऑस्ट्रेलिया के इस पेसर ने दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया। इन्हें मैदान पर एक बार फिर देखने के लिए फैन्स उत्साहित हो सकते हैं।

ब्रेट ली ने करियर में 718 विकेट लिए (कम्बाइन्ड)।

स्पिनर – हरभजन सिंह

कमबैक इलेवन में फैन्स अगर किसी इंडियन स्पिनर को देखना चाहेंगे, तो वो हैं हरभजन सिंह। तीनों फॉर्मेट्स में 700+ इंटरनेशनल विकेट लेने वाले वे महज दूसरे इंडियन हैं। मैदान पर क्रिकेट को लेकर उनका उत्साह हर फैन को भाता है। हालांकि हरभजन फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें फिर से ब्ल्यू जर्सी में देखना वाकई रोमांचक होगा।

मुथैया मुरलीधरन

वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज को फिर से क्रिकेट पिच पर देखना वाकई रोमांचक हो सकता है। मुरलीधरन ने साल 2011 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 1347 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने 1000 का आंकड़ा तो छुआ, लेकिन वो मुरली के बराबर नहीं आ सके।

मुरलीधरन वर्ल्ड के एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिसने मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 22 बार किया। पारी में 5 विकेट उन्होंने 77 बार झटके। कोई भी गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

क्या लिखा युवराज ने पोस्ट में

युवराज ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी का था। साथ ही उन्होंने लिखा- “भगवान ही भाग्य लिखता है। पब्लिक डिमांड पर उम्मीद है मैं फरवरी में पिच पर वापसी करूंगा। इससे बेहतर एहसास कोई नहीं। आप सभी के प्यार और विशेज के लिए धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। टीम को सपोर्ट करते रहिये। एक सच्चा फैन ही मुश्किल वक्त में टीम का साथ देता है। जय हिंद।”

उनकी पोस्ट पर क्रिस गेल ने लिखा, “लेट्स गो काका।”

युवी ने किस पारी का वीडियो किया है पोस्ट

युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में साल 2017 की सेंचुरी दिखाई है। इंग्लैंड के खिलाफ कटक में उन्होंने 150 रन की करियर बेस्ट इनिंग खेली थी। युवी ने अपनी पारी में 127 गेंदों में 21 चौके व 3 छक्के लगाए थे। धोनी ने भी 122 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों से सजी 134 रन की पारी खेली थी।

उस मैच में इंडिया ने कुल 25 रन पर कप्तान विराट कोहली समेत 3 विकेट गंवा दिए थे। युवी ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 256 रन जोड़े थे।

युवी-धोनी ने रिकी पोंटिंग और एंड्रयू सायमंड्स के रिकॉर्ड को पछाड़ा था। वनडे में चौथे विकेट के लिए यह वर्ल्ड की सेकंड बेस्ट पार्टनरशिप है। दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 19 रन से चूके थे। यह रिकॉर्ड भी इंडिया के मो. अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के नाम है। दोनों ने 9 अप्रैल 1998 को जिम्बाब्वे के खिलाफ कटक में ही 275* रन जोड़े थे।

जून 2017 से हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर

युवराज सिंह ने लास्ट इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला। टीम इंडिया तब वेस्ट इंडीज टूर पर थी। नॉर्थ साउंड मैदान पर इंडिया ने 93 रन से जीत दर्ज की थी। युवी ने उस मैच में 39 रन बनाए थे।

cricindianow

Back to top